12वीं के विद्यार्थियों के लिए शिवराज सरकार की तैयारी, 85 फीसदी अंक लाने वालों को इस दिन मिलेंगे 25 हजार रुपये

12वीं के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल 12वीं के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में 85 फीसदी अंक लाने पर 25000 की सहायता देने के साथ ही लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। इसके लिए अब बोर्ड की तरफ से ऐसे विद्यार्थियों के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। इसको लेकर इसको शिक्षा विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि राज्य में प्रस्तावित निकाय चुनाव के कारण फिलहाल कार्यक्रम टलता नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त होंगे विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

google news

45 हजार परीक्षार्थियों ने लेकर आए 85 प्रतिशत अंक

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार मेधावी छात्रों को लाभ देने के लिए योजना चला रही है, लेकिन बीच में महामारी आ जाने की वजह से योजना पर विराम लग गया था, लेकिन इस साल फिर से इस योजना को शुरू किया गया है। 12वीं में 85 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से लैपटॉप देने की घोषणा और मेधावी विद्यार्थियों को 25000 की नगद राशि भी दी जाएगी। जानकारी मिली है कि इस बार 45000 परीक्षार्थी हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण करने के साथ ही 25—25 हजार की नकद राशि दी जाएगी।

चुनाव की वजह से आगे बढ़ सकता है कार्यक्रम

दरअसल शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है इसी बीच एक जानकारी सामने आई है कि अब मेधावी छात्रों को लैपटॉप और 25000 की राशि जो वितरण की जाएगी। इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है।

12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस बार 697880 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 629381 नियमित और 68699 प्राइवेट विद्यार्थी शामिल हुए थे। नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 72.720 जिसमें करीब 45000 विद्यार्थियों को 12वीं में 85 फ़ीसदी अंक मिले हैं। इन विद्यार्थियों का डाटा तैयार कर इन्हें मेधावी छात्र के रूप में लैपटॉप और 25000 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।

google news

जाने कब शुरू हुई थी ये योजना

बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2009 में की गई थी उस समय 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप दिया जाता था, लेकिन अब 85 फीसद अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के साथ ही 25000 की सहायता दी जाएगी।