पातालपानी हेरिटेज ट्रेन में सफर करने वालों को झटका, रेलवे इस वजह से बंद करने जा रहा ट्रेन

Patalpani Heritage Train : इंदौर महू के अंतर्गत आने वाले पातालपानी कालाकुंड पर्यटक स्थल पर झरने और हरियाली का आनंद करवाने वाली हेरिटेज ट्रेन बंद होने जा रही है। दरअसल ट्रेन के बंद करने के पीछे का कारण यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसकी वजह से अब इस ट्रेन को बंद किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में वैसे ही मौसम की विदाई हो चुकी है। ऐसे में अब पातालपानी कालाकुंड में हरियाली को निहारने के लिए जाने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली है। इसकी वजह से अब जल्दी ही इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा।

google news
heritage train patalpani 2

हेरिटेज ट्रेन जल्द हो रही है बंद

बारिश के मौसम में पातालपानी और कालाकुंड में बहता झरना लोगों को आनंद का अनुभव कराता है। इस जगह पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियों के दिनों में पहुंचते है, लेकिन अब बारिश का मौसम खत्म हो चुका है। इसलिए अब यहां पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। रेलवे पीआरओ की माने तो हेरिटेज ट्रेन को बंद किया जा रहा है।\

रेलवे पीआरओ ने दी ये जानकारी

रेलवे पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन को चलाने का किसी भी तरह से फायदा नहीं निकल पा रहा है। ट्रेनों में जाने के लिए यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। इस वजह से इस ट्रेन को बंद किया जा रहा है ।हालांकि एक ट्रेन मार्च में बंद होती है, लेकिन इससे पहले ही बंद किया जा रहा है। हेरिटेज ट्रेन में पातालपानी जाने वाले लोगों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं रेलवे पीआरओ के द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग बड़ गई है।

heritage train patalpani 1

25 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी ट्रेन

इस मामले में डीआरएम विनीत गुप्ता ने कहा कि ट्रेन में कुछ और पावर कार को मेंटेनेंस के लिए बाहर भेज दिया गया है। जैसे ही इसी सप्ताह पावर कार आ जाएगा। वैसे ही इस ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। ट्रेन के पहले समयानुसार ही संचालित की जाएगी। किराया भी पहले की ही तरह लिया जाएगा। ट्रेन में दो ऐसी विस्तादोम कोच 3 नॉन एसी चेयर कार रहेगी। हालांकि इस ट्रेन में सफर करना बहुत ही शानदार होगा। इस ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर 2018 को की गई थी 2020 में स्टैंड का संचालन बंद कर दिया गया था। 4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव किए गए। फिर से इसका संचालन शुरू हुआ था।

google news