सब्जी दुकान में बैठकर 10 से 12 घंटे की पढ़ाई तब मिली सफलता, जानिए मध्यप्रदेश की बेटी वर्षा की सफलता की कहानी

इंसान में कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश हो तो कुछ भी कर सकता है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली एक गरीब परिवार की बेटी ने अपने पिता का नाम रोशन किया है। दरअसल वर्षा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में टॉप सूची में आकर परिवार ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। वर्षा ने 12वीं की परीक्षा में 92% स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वर्षा की सफलता के पीछे की कहानी बहुत ही हैरान करने वाली है। यहां सब्जी की दुकान चलाते थी उसके बावजूद इससे समय निकालकर 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी और इसी का नतीजा है कि आज उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।

google news

आर्थिक संकट से गुजर रहा था परिवार

दरअसल वर्षा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की श्रीवास्तव कॉलोनी में रहती है। वहां अपनी मां के साथ फुटपाथ पर बैठकर सब्जियां बेचती थी और अपने माता पिता के काम में हाथ बीटाती थी इसके बावजूद वहां 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई करती थी। इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने कठिन चुनौतियों से आगे आकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था जिसकी वजह से स्कूल की 2 साल से फीस नहीं भरी थी इसके बावजूद भी वर्षा की मेहनत ने रंग लाई और वहां सफलता से मात्र कुछ ही अंक पीछे रह गई।

10-12 घंटे पढ़ाई करती थी वर्षा

वर्षा छिंदवाड़ा के विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ाई करती थी यहां से उन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें 92% अंक हासिल कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। हालांकि इस सफलता के पीछे कई तरह की चुनौतियां भी पहाड़ की तरह आई, लेकिन उसको भी चीरते हुए वर्षा आगे बढ़ती गई और सब्जी की दुकान में 18 घंटे में से 10 से 12 घंटे अलग-अलग पाली में पढ़ाई किया करती थी। वही वर्षा की बड़ी बहन को ट्यूमर था इलाज के वक्त वहां दुनिया छोड़कर चली गई थी। उसके 1 बच्चे की जिम्मेदारी भी वर्षा के परिवार पर ही हैं जैसे तैसे टाइम निकालकर वर्षा ने पढ़ाई की और आज सफलता के झंडे गाड़े हैं।

कहते हैं अगर इंसान में किसी काम को करने की काबिलियत और प्रतिभा हो तो वहां अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकता है। इसी तरह वर्षा भी थी जिन्होंने सब्जी की दुकान में बैठकर भी पढ़ाई की और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।हालांकि वर्षा गरीब परिवार से आती है, लेकिन पढ़ाई में वहां अच्छी है और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उनके पैर नहीं डगमगाए और आज सफलता की सीडी को पार कर लिया है।

google news