मध्यप्रदेश के इस शहर में बनेगा स्मार्ट मीटर का मास्टर कंट्रोल रूम, इस तरह 47 शहरों की होगी निगरानी

मध्यप्रदेश में अब सामान्य मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज हो गई है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर स्थित पोलो ग्राउंड मुख्यालय में जल्द ही स्मार्ट मीटर का मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। यह स्मार्ट मीटर टेस्टिंग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर यह कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिसकी मंजूरी कंपनी प्रबंधन द्वारा दे दी गई है। बता दें कि कंट्रोल रूम बनने के बाद हर मीटर की पल-पल की जानकारी देखी जाएगी। कंपनी प्रबंधन ने मंजूरी देने के बाद इंदौर, महू, खरगोन, उज्जैन, रतलाम ,देवास के अलावा मालवा निमाड़ के अन्य शहरों की इंदौर से ही निगरानी की जाएगी।

google news

इन 42 शहरों पर रखी जाएगी निगरानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद काफी तेज होती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा इंदौर स्थित पोलो ग्राउंड मुख्यालय में जल्द ही स्मार्ट मीटर का मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है ।जानकारी मिली है कि वर्तमान में स्मार्ट मीटर वाले छह शहरों जैसे उज्जैन, इंदौर, महू, खरगोन, देवास, रतलाम के अलावा मालवा निमाड़ के अन्य 42 शहरों के स्मार्ट मीटर की ऐसी ही मास्टर कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। जिससे लाखों मीटरों की पल-पल की जानकारी यहां प्राप्त होगी ।इसके अलावा उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भी कुछ चुनिंदा जानकारी लाइन रहेगी।

इन जिलों में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

अगस्त के आखिरी में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर के दूसरे चरण की घोषणा कर दी थी ।चार सौ करोड़ स्मार्ट मीटर के दूसरे चरण में खर्च किए जाने की बात कही गई थी । ऐसे 42 शहरों व कस्बों में 3.8000000 मीटर लगाए जा रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार इंदौर शहर में 54 सीटों पर दूसरे चरण में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे ।इन्फीडो से संबंध उनकी संख्या 1.2000000 है। स्मार्ट मीटर इंदौर जिले के सांवेर कस्बे के अधिक लास्ट वाले मीटर के उपभोक्ताओं के यहां भी लगेंगे। इसी तरह कांटाफोड़, अंजड़ ,बड़वानी, खेतिया, पलसूद, पानसेमल ,राजपूत ,सेंधवा, अलीराजपुर ,जोबट, धार, झाबुआ, आगर समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

इस तरह स्मार्ट मीटर पर रखी जाएगी निगरानी

इन स्मार्ट मीटर की खास बात आपको बता देते हैं। हर महीने की 1 तारीख को रेडियों फिक्वैंसी या जीपीएस तकनीक वाले मीटरों से रेडिंग स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर को मिल जाएगी। ऐसे राइटिंग विलीन को लेकर विवाद या सुधार में किसी भी तरह का समय बचेगा माना जा रहा है कि शुजालपुर, नीमच, उन्हेल, मंदसौर, शाजापुर, आलोट, जावरा, गुलाना, मोहन बडोदिया, अवंतीपुर, बड़ोदिया समेत कई जगह पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। हालांकि अगर ऐसा होता है तो स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी भी बंद हो जाएगी लोगों के घरों में देखा जाता है कि मीटरों से छेड़खानी कर बिजली चोरी की जा रही है। लेकिन अब कंट्रोल रूम से स्मार्ट मीटर लगाकर इसकी पूरी निगरानी रखी जाएगी।

google news