महामारी के बीच आसमंजस में विद्यार्थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उठाया ये बड़ा कदम

मध्यप्रदेश में महामारी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में वर्तमान में महामारी के बढ़ते आंकड़ों को लेकर 15 से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी शासकीय और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। बता दें कि 20 जनवरी से होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन नहीं कराते हुए टेक होम परीक्षा के माध्यम से होगी। वहीं महामारी के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर अभिभावकों के द्वारा शिवराज सरकार से काफी दिनों से स्कूलों को बंद करने की मांग की जा रही थी। 12 वीं के बच्चों को प्री बोर्ड परीक्षा घर से देना होगी और प्रश्न पत्र स्कूलों में जमा कराये जायेंगे।

google news

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टर से समीक्षा बैठक की थी। जिसमें बढ़ती कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं इससे पहले भी अभिभावकों के साथ ही मानवाधिकार आयोग ने शिवराज सरकार से स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सचिव ने पत्र लिखा है। इसी बीच एक बार फिर विधार्थियों में असमंजस की स्थिति बन रही है जिसमें अगर महामारी के आंकड़े आगामी समय यानी की फरवरी में बढ़ते है तो फिर 12 बोर्ड की परीक्षा को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। सीएम शिवराज के आदेश के अनुसार बोर्ड परीक्षा अप्रैल में कराई जा सकती है।

फिलहाल कॉलेजों में होने वाली परीक्षा को लेकर अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं माना ये जा रहा कि फरवरी और मार्च में महामारी पिक पर होगी। बहरहाल इस समय कोरोना महामारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है, इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर कई मंत्री इसकीी चपेट में आ चुके है। फिलहाल देखना ये होगा की आने वाले समय में शिवराज सरकार इसको लेकर और क्या प्रतिबंधनात्मक कदम उठाती है।