मध्यप्रदेश में शुरू होगी स्वदेश दर्शन पयर्टक ट्रेन, यात्रियों को कराएगी धार्मिक स्थलों की यात्रा, मिलेगी ये सुविधा

मध्य प्रदेश में रेलवे यात्रियों को एक और सुविधा मिलने वाली हैं। रेलवे के द्वारा कई तरह की ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है जिसमें आईआरसीटीसी के द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भी स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन 5 जून से शुरू होगा जिसमें यात्री जम्मू कश्मीर की माता वैष्णो देवी के साथ ही उत्तर भारत दर्शन यात्रा कर सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि ट्रेन रीवा, जबलपुर एवं भोपाल की रानी कमलापति स्टेशन से होते हुए चलेगी।

google news

यात्रियों को देना पड़ेगा इतना किराया

दरअसल ट्रेन यात्रियों के लिए कई तरह की विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश में 5 जून से 14 दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन से यात्रियों को वैष्णो देवी, ऋषिकेश, अमृतसर, हरिद्वार समेत कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। जिसमें 8 दिन और 7 दिन टूर रहेगा। वहीं इसमें यात्रियों को 12 हजार 950 प्रति यात्री के हिसाब से किराया देना पड़ेगा। जिसमें स्लीपर श्रेणी के लिए 14 हजार 650 स्टैंडर्ड क्लास स्लीपर श्रेणी के लिए 24050 प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेना पड़ेगा। इसके साथ ही कंफर्ट क्लास 3 एसी श्रेणी का खर्च निर्धारित कर दिया है।

जानिए कितने दिन रहेगा टूर

वहीं इस ट्रेन में यात्रियों को कई तरह की सुविधा भी मिलेगी। जिसमें चाय, नाश्ता दोपहर का भोजन और रात का भोजन शामिल है। इसके साथ ही यात्रियों को रुकने की व्यवस्था समय कई तरह की सुविधा ट्रेन की तरफ से दी जाएगी। इसमें यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इसमें 8 दिन और 7 दिन का टूर रहेगा इसके साथ ही ऐसी इकोनामी होटल में भी रात्रि विश्राम और उस्मान की सुविधा दी जाएगी।

इतने रुपये को दिया जायेगा बीमा

वहीं इस टिकट शुल्क में यात्रियों को 400000 की दुर्घटना बीमा की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा । वहीं कोविड-19 में रखते हुए यात्रियों के सामान को सैनिटाइज करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क दिए जाएंगे। इसके साथ ही नॉन एसी बसों एवं कंफर्ट क्लास के यात्रियों को ऐसी बसों की सुविधा भी दी जाएगी। यह सुविधा लोकल स्तर में घूमने के लिए रहेगी।

google news

हालांकि मध्यप्रदेश में यह ट्रेन जून में शुरू होगी, लेकिन अभी से ही इसके टिकट बुकिंग शुरू हो गई है जो भी व्यक्ति इस में घूमना चाहता है वहां अभी से ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। यह ट्रेन लोगों को काफी फायदा देने वाली होगी और यात्रा भी अच्छे से करवाएगी।