टाटा कंपनी ले आई दमदार फीचर्स वाली नई इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में देती है 400 किमी का माइलेज, जानिए कीमत और खासियत

इस समय कई कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। अब ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी कार लांच की है। टाटा नेक्सों ईवी जेट ऐडमिशन कार की खासियत यह है कि यह नया लुक और कुछ अन्य फीचर्स के साथ आई है। पहले इस कंपनी ने नेक्सों, हर्रिर और सफारी का जेट एडिशन निकाला है। इसकी कीमत 17.5000000 रुपए से शुरू होती है।

google news

टाटा की इस कार के फीचर्स और कीमत

इस समय देखा जा रहा है कि कई वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा एक से एक इलेक्ट्रिक कार लांच की जा रहे हैं। ऐसे में अब कंपनी के द्वारा एक बहुत ही शानदार कार लांच की गई है । इसकी कीमत 17.5000000 रुपए से शुरू होती है जो 20.04 तक तक जाती है। दोनों ही मॉडल लुक और फीचर के मामले में एक समान है। हालांकि इनकी बैटरी पैक और फुल चार्ज रेंज में काफी अंतर देखा गया है आखिरकार डिटेल में जानते हैं।

16 इंच के जेड ब्लैक एलॉय व्हील दिए

टाटा कंपनी की बाकी की कारों की तरह इसमें ड्यूलटोन एक्सटीरियर दिया गया है। ब्रांच बॉडी कलर और प्लैटिनम सिल्वर रूप मिलती है। इसमें 16 इंच के जेड ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट गिल भी पियानो ब्लैक कलर में है। इसमें इंटीरियर ब्यूटीफुल टोन मिलता है। इसमें ओयस्टर ब्राइट सेट में पोल्ट्री और ब्रांच स्टिचिंग के साथ ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर है जिस पर जेट भी लिखा हुआ है।

सिंगल चार्ज में 400 किमी चलती है कार

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो बहुत ही शानदार है। इसमें सेंटर कंसोल पर ज्वेलरी कंट्रोल, नॉब एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल वेंटिलेटर सीट समेत कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं ।अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो छमगवद म्ट इलेक्ट्रिक कार की रेंज करीब 250 किलोमीटर है, लेकिन हाल ही में लांच की गई इस कार का माइलेज 400 किलोमीटर से अधिक का है ।यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक है।

google news