जल्द तहलका मचाने आ रही टाटा की दमदार सूमो, नए अंदाज से लोगों के दिलों पर करेगी राज, जानिए कब होगी लॉन्च

टाटा कंपनी की गाड़ी हर किसी को पसंद है। ऐसे में अब टाटा कंपनी अपनी नई सूमो लेकर आ रही है। जिसकी कुछ झलक अभी सामने आई है, लेकिन संभावना है कि टाटा की नई सूमो तहलका मचाएगी। टाटा कि उन 3 एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय बाजार में पेश करेगी । टाटा सफारी, टाटा सिएरा और टाटा सूमो शामिल है। टाटा की तीनों मॉडल शानदार हैं और काफी दमदार फीचर के साथ पेश की जाएगी। हालांकि अभी इसको आने में वक्त लगेगा, लेकिन इसकी एक झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार यह कितने एडवांस फीचर के साथ आएगी।

google news

इलेक्ट्रिक वर्जन में भी हो सकती है लॉन्च

टाटा कंपनी की ओर से सूमो लांच की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन रेंडर किए गए डिजाइन के बारे में आप सोच रहे हैं तो इसे अच्छे ग्राफिक डिजाइनिंग ज्ञान की मदद से किया जा सकता है। सूमो के इलेक्ट्रिक एसीबी के बारे में लांच होने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं। टाटा के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का अनुभव है और ऑटो एक्सपो में दिखाए गए सिएरा की अवधारणा के साथ यह हमें टाटा सुमो इलेक्ट्रिक वाहन की संभावना के लिए आता है।

टाटा की इस सूमों की झलक आई सामने

टाटा कंपनी की सिएरा एक इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होगी और टाटा सफारी हेक्सा सफारी संस्करण के रूप में अपनी आत्मा को बरकरार रखेगी। टाटा सूमो के बारे में अभी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसकी एक छवि जरूर सामने आई है। इस पर सवाल उठ रहा है क्या टाटा की यह गाड़ी 2022 में लांच हो जाएगी।

अभी तक कार के लॉन्चिंग का नहीं हुआ खुलासा

टाटा की यह गाड़ी कब लांच होगी इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके कुछ लोग जरूर सामने आए हैं टाटा सुमो एक्स-2 प्लेटफार्म पर आधारित थी। टाटा सिएरा और टाटा एस्टेट इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया था। एक्स-2 प्लेटफार्म फ्रेम प्लेटफार्म पर बॉडी था इसने कार को एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया और इसे खराब सड़क की स्थिति के लिए उपयुक्त बना दिया। टाटा सूमो एक रियर व्हील ड्राइव वाहन था और इसमें ट्रक की तरह सस्पेंशन थे पीछे की तरफ लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन था।

google news