मध्यप्रदेश में 5 मार्च को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, इस आधार पर की जायेगी नियुक्ति

मध्य प्रदेश में आज सरकारी नौकरी के लिए कई युवा घूम रहे हैं और कोचिंग में पैसे भर कर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए अब मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा वर्ग 3 में भर्ती निकाली है। इसकी परीक्षा 5 मार्च को 2 पाली में आयोजित की जाएगी जिसमें करीब 11 लाख उम्मीदवार परीक्षा देकर अपना भविष्य लिखेंगे। इसको लेकर पीईबी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए जिसमें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकता है। लेकिन इस परीक्षा में 1 से 8वीं तक के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किए बिना किसी की भी शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं मिल पायेगी।

google news

इन जिलो में दो पाली में होगी परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षक वर्ग 3 के लिए 5 मार्च आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 1100000 उम्मीदवार शामिल होंगे वह इसके साथ ही यहां मध्य प्रदेश के 16 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिनमें छिंदवाड़ा, राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सीधी, बालाघाट, ग्वालियर समेत कई जिले शामिल है।

फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयेगा एडमिड कार्ड

वहीं इस परीक्षा को लेकर फरवरी के अंतिम सप्ताह में एडमिड कार्ड जारी हो जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसमें ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में 5000 प्राइमरी शिक्षकों की शिक्षकों की भर्ती होना है। वहीं जनजाति कार्य विभाग के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योगिता भी निर्धारित की गई है।

परीक्षा के समय इन नियमों का करे पालन

स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जिसमें छात्रों को छात्रों को परीक्षा में 1 घंटे पहले ही पहुंचना होगा।परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी जिसमें सुबह 9:30 बजे और दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी इसमें उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है। परीक्षा में प्रवेश करने के बाद उम्मीदवार परीक्षा खत्म होने के बाद ही बाहर निकल पाएगा। इसमें 21 से 40 वर्ष के बीच उम्र रखी गई है। वही 12वीं में पास होने के साथ ही 50 परसेंट जरूरी है। वहीं डीएल, डीएड B.Ed होना जरूरी है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड और कई सारी चीजें परीक्षार्थियों के पास होना जरूरी है।

google news