नगर निगम की कार्रवाई पर फूटा MPCA चेयरमैन का गुस्सा, कहा- दादागिरी कर रहे अधिकारी, इंदौर में नहीं होगा कोई भी इंटरनेशनल मैच

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुए T20 मैच विवाद में आ गया है। दरअसल मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रसूखदार और नेतागिरी से परेशान होकर बड़ा फैसला लिया है। उनका कहना है कि आज इंदौर में खेले जाने वाला मैच आखरी है। बीसीसीआई ने कहा कि आगामी समय में इंदौर में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं होगा। आईपीएल फ्रेंचाइजी पहले ही भाग चुकी है आज आईएमसी अधिकारियों और आयुक्त के अत्यधिक अनुचित उच्च स्तरीय रवैया से बहुत व्यथित हैं।

google news

एमपीसीए चेयरमैन अभिलाष खांडेकर को आया गुस्सा

दरअसल सोमवार को नगर निगम द्वारा होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर पर कार्रवाई कर दी गई। इसके बाद एमपीसीए चेयरमैन अभिलाष खांडेकर ने कहा कि नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया है। नगर निगम अधिकारियों पर निशाना साधते हुए उनका कहना है की अगर इंदौर में क्रिकेट मैच नहीं होंगे तो इसमें इंदौर शहर का नुकसान होगा। इन अधिकारियों का नुकसान नहीं होगा। यह सब मिलकर इंदौर में क्रिकेट टूरिज्म को खत्म करना चाहते हैं।

एमपीसीए चेयरमैन खांडेकर ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और नगर निगम की टीम डराने वाले रवैया से बात कर रही थी। यह हमें मैच के पहले ही मनोरंजन टैक्स का बोल रही थी, जबकि हमने उन्हें कहा कि मैच तो हो जाने दीजिए। रोड सेफ्टी सीरीज मैच को लेकर भी मनोरंजन टैक्स नहीं देने को लेकर भी हमें बोला जा रहा था, जबकि मैच के लिए मैदान किराए पर दिया था। मुंबई में इससे जुड़े लोग फोन नहीं उठा रहे हैं तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

मैच के एक दिन पहले MPCA के दफ्तर पहुंचा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर नगर निगम का अमला मैच के एक दिन पहले ही एमपीसीए के दफ्तर जा पहुंचा क्रिकेट स्टेशन के सामने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को निर्बाध तरीके से पूरा कराने का कष्ट है जो अपने काम में व्यस्त होते तो नगर निगम को किसने अधिकार दिया कि वह अकाउंट सेक्शन में जाकर हमारी कुर्सियों पर बैठ जाएं। लता अग्रवाल अपने आप को क्या समझती है, लेकिन फिर भी मैं कह रहा हूं हमारा नगर निगम जिला प्रदर्शन को इससे कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने इस घटनाक्रम को निंदनीय बताया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट सेशन के साथ ऐसा करते हैं तो आम आदमी के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे ।कमिश्नर मैडम, सीएम और मुख्य सचिव को इंदौर की जनता को सोचना चाहिए। मैच के पहले इस तरह की कार्रवाई करने का डर दिखाकर पेट के संबंध में इंडिकेट कर रही है।

google news