मध्यप्रदेश के इन टाइगर रिजर्व में घूमने वालों की बल्ले बल्ले, बस ये काम कर फ्री में करें बाघों का दीदार

मध्यप्रदेश में मानसून के मौसम में हर किसी को पर्यटन क्षेत्रों के साथ ही राष्ट्रीय उद्यान में घूमने का मन करता है। अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर कई चर्चित राष्ट्रीय उद्यान है। आज हम बाघों को देखने के लिए कुछ ऐसे फेमस राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप पूरे साल भर फ्री घूम सकते हैं वैसे तो आप टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करना चाहते हैं तो आपको बार-बार बुकिंग करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।आपके लिए ऐसा गोल्डन चांस बना है जिसमें आप पूरे साल भर फ्री बाघों का दीदार कर सकते हैं।

google news

इस कार्ड से पूरे साल घूम सकेंगे नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में कई नेशनल पार्क है जहां पर हर दिन बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं। आज हम मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे नेशनल पार्क ओं के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप पूरे साल भर फ्री में बाघों का दीदार कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 2 दिन पहले पार्क के अधिकारियों को सूचना देना जरूरी है। इसमें आपको बार-बार बुकिंग करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि आसानी से गोल्डन पास बनवा कर पूरे साल भर आप आसानी से घूम सकते हैं।

1 बार में 6 लोग कर पाएंगे बाघों का दीदार

जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले बुकिंग करवा कर आप पार्टी की सैर तो कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भारतीय पास धारकों को सामान्य शुल्क से 25 गुना अधिक और विदेशी पास धारकों को 50 गुना अधिक पैसे देना पड़ेंगे। इस शुल्क के अलावा टाइगर रिजर्व की सैर करने के लिए आपको जिप्सी और गाइड का शुल्क भी अलग से देना पड़ेगा। हर साल फील्ड डायरेक्टर कोटा से गोल्डन टाइगर पास के लिए 36 परमिट बनाए जाएंगे। ऐसे में यह पास 10 लोगों के पास से जारी किया जाएगा। वहीं इस गोल्डन पास के द्वारा एक बार में 6 ही लोग सफर कर सकते हैं ।इतना ही नहीं लोगों का पंजीकृत होगा सिर्फ वही पार्क में सैर कर पाएगा।

जानिए किसे कितना देना पड़ेंगी शुल्क

अगर आप भी गोल्डन कार्ड बनवाते हैं तो भारतीय लोगों को 76250 रुपए देना पड़ेंगे। वहीं विदेशी पर्यटक को 302500 देना अनिवार्य है। इस राशि को आप एक बार अगर जमा करते हैं तो पूरे साल भर नेशनल पार्क में बाघों का दीदार कर पाएंगे सोमवार से शुक्रवार भारतीयों के लिए 2450 सामान्य शुल्क हैं, जबकि विदेशी शुल्क 4850 है। इसी तरह प्रीमियम डे भारतीय शुल्क 3050 प्रीमियम डे, विदेशियों की शुल्क 6050 ,जिप्सी किराया 3500, गाइड शुल्क 6000 शामिल है।

google news