खजराना गणेश पर चढ़ा अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा, मां की स्मृति में इस व्यक्ति ने किए 15 करोड़ रुपए दान, की ये अपील

इंदौर का विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर यूं तो देश भर में प्रसिद्ध है। इस मंदिर राजनीति से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज और कलाकार बाबा के दर्शन करने को पहुंचते हैं। वहीं नये साल हो या फिर कोई त्योहार खजराना गणेश मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यूं तो हर दिन बाबा का काफी चढ़ावा आता है लेकिन एक भक्त ने खजराना गणेश मंदिर समिति को 15 करोड़ की राशि दान देने की पेशकश की है। दरअसल इन भक्तों इन भक्तों ने अपनी मां की स्मृति में भक्त सदन और प्रवचन हाल बनाने की पेशकश की है।

google news

दरअसल इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में वैसे तो हर दिन सैकड़ों भक्त दान करने आते हैं। मंदिर में दान के पैसे से अभी तक मंदिर के कई काम हो चुके हैं, लेकिन अब ऐसे ही दो दानदाता परिवारों ने भगवान गणेश के मंदिर के लिए 15 करोड़ की राशि दान करने का प्रस्ताव रखा है। इसमें वहां अपनी मां की स्मृति में दिए गए दान से भक्त सदन और प्रवचन हाल बनाने का काम शुरू करने की बात कह रहे है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने की थी बैठक

इससे पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर में एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जन सहयोग से यह सारे काम किए जाएंगे, लेकिन एक भक्त ने 15 करोड़ की राशि दान करने की पेशकश कर अब भक्त सदन और प्रवचन हाल बनाने का प्रस्ताव रखा है।

दान देने आगे आए 2 परिवार

कलेक्टर मनीष सिंह की बैठक में जरूरी निर्णय के बाद अब दो परिवार दान देने के लिए आगे आए हैं। जिसमें स्वर्गीय सुठीबाई छाबछरिया की ट्रस्ट की तरफ से खजराना गणेश मंदिर समिति को 8 करोड़ 65 लाख की राशि दान दी है। इसमें भक्त सदन और प्रवचन हाल बनाने का काम किया जाएगा। वहीं एक भक्त ने 5 करोड़ की राशि देने की पेशकश रखी है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल की मानें तो खजराना गणेश मंदिर के काम के लिए यह प्रस्ताव मिले है इसमें जल्दी ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

google news

कई भक्त दे चुके अब तक दान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एक भक्तों ने भगवान गणेश के सिंहासन को बनाने के लिए चांदी दान की थी और इसके अलावा कई भक्त ऐसे हैं जो अब तक गुप्त दान कर चुके हैं। भगवान गणेश मंदिर को कई लोग दान करते हैं और आगे भी ऐसे ही दान करने की प्रक्रिया चालू रहेगी।