महाशिवरात्रि पर खजराना गणेश पर चढ़ा सबसे बड़ा चढ़ावा, इस भक्त ने दान किए 8 करोड़ रुपए, एमओयू साइन हुआ

इंदौर का विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर यूं तो देश भर में प्रसिद्ध है। इस मंदिर में राजनीति से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज और कलाकार बाबा के दर्शन करने को पहुंचते हैं। वहीं नये साल हो या फिर कोई त्योहार खजराना गणेश मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यूं तो हर दिन बाबा का काफी चढ़ावा आता है लेकिन एक भक्त ने महाशिवरात्रि के मौके पर खजराना गणेश मंदिर समिति को 8 करोड़ की राशि दान देने की पेशकश की है। दरअसल इस भक्त ने अपने माता पिता की स्मृति में भक्त सदन और प्रवचन हाल बनाने की पेशकश की है।

google news

इंदौर के प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर में एक भक्त ने करोड़ो की राशि देने की पेशकश की थी, जिस पर महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति और एक सामाजिक ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन हुआ। दरअसल, कुछ दिनों पूर्व खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा परिसर में भक्त निवास प्रवचन हाल और अन्य विकास कार्य भक्तों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत बड़ी संख्या में भक्तों ने इसमें सहभागिता करने के प्रस्ताव प्रबंध समिति को दिए हैं।

लिखित प्रस्ताव मंदिर प्रबंध समिति को सौंपा

कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह और मन्दिर प्रशासक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की पहल पर अकेले एक भक्त ने ही भक्त निवास और प्रवचन हाल बनाने के लिए अपने माता पिता की स्मृति में 8 करोड़ की राशि दान देने का लिखित प्रस्ताव मंदिर प्रबंध समिति को दिया था, जिस पर मंगलवार को मंदिर प्रबंधन समिति और सामाजिक ट्रस्ट के बिच एक एमओयू साईन हुआ। जिसके बाद अब टीएंडसी और नगर निगम ने नक्शा स्वीकृत कर अगले डेढ़ साल में यह दोनों काम पूरा कर लिए जायेंगे।

1 भक्त ने भी 5 करोड़ का दिया दान

वहीं मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल ने बताया कि एक और भक्त ने भी इन विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि और भी कई भक्त भी इन विकास कार्यों के लिए सहयोग देने को तैयार हैं, और जिन भक्तो ने करोडो की राशि देने का प्रस्ताव रखा है, उनके बिच भी ट्रस्ट और मंदिर प्रबंधन के बिच जल्द एक एमओयू साइन किया जायेगा।

google news