घर बनाने का सपना होगा साकार, मध्यप्रदेश में 1 अक्टूबर से 300 खदानें खुलने से सस्ती होगी रेत, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है ।अगर आप अपना सपनों का घर बनाने का प्लान बना रहे हैं तो सुनहरा मौका है। इस समय सरिया की कीमत काफी कम हो गई है। वहीं जल्द ही रेत का संकट भी दूर हो जाएगा। सरकारी निर्माण तथा लोगों को मकान सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए सस्ती दरों पर अब बालू रेत मिल जाएगी। इसके लिए करीब 300 खदानें 1 अक्टूबर से शुरू होगी। बारिश के चलते इन खदानों से रेत उत्खनन पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से इन्हें शुरू किया जा रहा है।

google news

1 अक्टूबर को 300 खदानें होगी शुरू

मध्य प्रदेश में इस समय भीषण बारिश हो रही है, लेकिन बहुत जल्द मौसम की विदाई भी हो जाएगी। ऐसे में एक बार फिर नर्मदा नदियों में बालू रेत का उत्खनन शुरू होने जा रहा है। जानकारी मिली है कि 15 जून के बाद रेत उत्खनन को बंद कर दिया गया था। इसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है। करीब 300 खदानें 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है जिससे लोगों का अपना मकान बनाने का सपना कुछ आसान हो जाएगा।

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में संचालित है खदान

मध्य प्रदेश में करीब 47 जिलों में रेत की खदान है इनमें से बीस जिलों की जिला रेत खदान समूह बारिश के पहले चालू थे शेष जिलों में रेत खदानों की निविदा और पर्यावरण की अनुमति की प्रक्रिया चल रही थी जो अब पूरी हो चुकी है। इसके चलते ज्यादातर जिलों में खदानें एक तारीख से शुरू हो जाएंगी। प्रदेश में करीब दो करोड़ घनमीटर रेत की जरूरत प्रति माह होती है। हालांकि वैध रेत ठेकेदारों को रेत के भंडारण के लिए कलेक्टरों ने अनुमति दी थी। इससे काम चलाऊ निर्माण कार्यों के लिए रेत मिलती थी। अब पर्याप्त मात्रा में रेत मिलना शुरू हो जाएगी।

सरकार लेकर आएगी ये नई नीति

शिवराज सरकार के द्वारा नई रेत नीति लाने की तैयारी भी की जा रही है। 2023 से इसे लागू किया जा सकता है। 2019 में रेत नीति लागू की गई थी। 4 साल के लिए थी जो 2022 में समाप्त हो जाएगी। जून से रेत की रॉयल्टी भी बढ़ेगी। रॉयल्टी बनने के साथ.साथ रेत की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। 14 जिलों की खदानें 9 महीने के लिए नीलाम हुई है जिसमें ग्वालियर, बैतूल, नरसिंहपुर की खदानें शामिल है। इसके अलावा रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, अलीराजपुर ,आगर मालवा, अशोकनगर, गुना में खदानों की नीलामी आखिरी चरण में है। वहीं बुरहानपुर, सिवनी, डिंडोरी की खदानों की प्रक्रिया टेंडर स्तर पर चल रही है।

google news