मध्यप्रदेश में दिखा कृष्णजन्मोत्सव का उत्साह, लोहारदा दानी में युवाओं की टोली ने 20 फीट ऊंचाई पर बंधी मटकी फोड़ी, सीएमओ ने दिया ये संदेश

देशभर में 19 अगस्त यानी शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। वहीं इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के देवास जिले की नगर परिषद लोहारदा के दानी वार्ड क्रमांक 8 में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम दानी के राम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भजन संध्या का आयोजन रखा गया। वहीं भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी है। इस मौके पर नगर परिषद लोहारदा के सीएमओ अब्दुल रायुफ़ खान पहुंचे, जिनका वार्ड क्रमांक 8 के नवनिर्वाचित पार्षद विष्णु माली के द्वारा सर पर साफा बांधकर और हाथों में शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

google news

बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्यप्रदेश के देवास जिले की नगर परिषद लोहारदा ग्राम दानी के वार्ड क्रमांक 8 में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन रखा गया। इस आयोजन को भव्य बनाने में भजन मंडली पहुंची, जिसमें भजन गायकों ने एक से एक भजन की प्रस्तुति दी है। इस अवसर पर नगर परिषद लोहारदा के सीएमओ अब्दुल रायुफ़ खान भी पहुंचे। जिनका स्वागत ग्राम दानी वार्ड क्रमांक 8 के नवनिर्वाचित पार्षद विष्णु माली के द्वारा सर पर साफा बांधकर हाथों में शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।

युवाओं ने 20 फीट ऊंचाई पर बंधी मटकी फोड़ी

वहीं रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया। 20 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई मटकी को युवाओं की टोली के द्वारा फोड़ा गया। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने पहुंचे लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के रूप में स्वागत किया गया। वहीं मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की आरती के बाद प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में ग्राम वासी पहुंचे और नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय घोष लगाए।

हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार का आयोजन नगर परिषद लोहारदा दानी के वार्ड क्रमांक 8 के नवनिर्वाचित पार्षद विष्णु माली के द्वारा करवाया गया। इस आयोजन को भव्य बनाने में भजन मंडली पहुंची जिसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे और नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयघोष के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

google news