नर्मदा में आस्था के बीच अजगर की एंट्री, 7 फीट विशालकाय अजगर को देखकर श्रद्धालुओं में मची भगदड़

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर नर्मदा तट रामघाट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोग जब आस्था की डुबकी लगा रहे थे उसी दौरान अजगर आ गया। इस दौरान राम घाट पर लोग स्नान कर रहे थे जैसे ही उन्हें अजगर दिखा तो श्रद्धालु में हड़कंप मच गया। बता दें कि आज नहीं बल्कि हर दिन यहां पर लोग स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अचानक से आज अजगर आ गया ऐसे में लोगों की जान को खतरा बन सकता था। हालांकि थोड़ी देर बाद अजगर वहां से दूर चला गया ।वहीं किसी तरह उस अजगर को बाहर निकाला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

google news

7 फीट अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

दरअसल खरगोन जिले के मंडलेश्वर नर्मदा तट रामघाट पर रोजाना की तरह लोग स्नान करने पहुंचे थे। वैसे तो अमावस्या के मौके पर यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में रविवार को जब छुट्टी के दिनों में लोग स्नान करने पहुंचे तो उनके सामने अजगर आ गया। अजगर करीब आधे घंटे तक वहीं पर तैरता रहा। अजगर छोटा मोटा नहीं था बल्कि विशालकाय 7 फीट का बड़ा था।

इस नजारे को देखकर लोग भी अचंभित रह गए। इसका वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अजगर का रेस्क्यू का वन विभाग को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि वन विभाग ने उस अजगर को जंगल में छोड़ दिया है।

वैसे पानी में सांप और अन्य जीव जंतु रहते हैं, लेकिन अजगर लोगों के सामने आ जाए तो फिर पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में जब कई लोग यह स्नान कर रहे थे उसी समय उनके सामने अजगर आ गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर छोड़ा गया है। सरदारों की माने तो नर्मदा तट पर स्नान करने में आत्मिक शांति मिलती है और पवित्र हो जाते हैं। ऐसे में वहां हर दिन मां नर्मदा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अचानक उनके सामने अजगर आ गया और आधे घंटे तक वहीं तैरता रहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

google news