मध्यप्रदेश के इस शहर में खुलेगा पहला व्हीकल स्क्रैप सेंटर, वाहन मालिक नए वाहन के रजिस्ट्रेशन पर ले सकेंगे इतनी छूट

देश में पुराना वाहन सड़कों पर दौड़ रहा है अभी से हटाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से दिल्ली में पुराने वाहनों की जब्ती शुरू हो गई है। 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने और सड़कों से हटाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अब एक और प्रयास शुरू किया गया है। यानी कि अब वॉलियंटरी व्हीकल मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम यानी बीबीएमपी इसके पॉलिसी पर राजधानी भोपाल में काम शुरू हो गया है। यानी की राजधानी भोपाल मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर होगा जहां पर मध्य प्रदेश का पहला व्हीकल स्केच सेंटर खोला जाएगा।

google news

5 एकड़ में खुलेगा प्रदेश का पहला व्हीकल स्कैप सेंटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोकता बायपास के पास करीब 5 एकड़ में मध्य प्रदेश का पहला व्हीकल स्केप सेंटर खोला जा रहा है परिवहन विभाग निजी एजेंसी से पुराने वाहनों को कंडम कर मालिकों को डिपॉजिट सर्टिफिकेट मुहैया कराया जाएगा। इसे देखकर वाहन मालिक नए वाहन के रजिस्ट्रेशन पर छूट भी ले पाएंगे।

जानिए इन वाहनों की कितनी है संख्या

मध्यप्रदेश में पुराने वाहनों की स्थिति की अगर बात करें तो कई पुराने वाहन इस समय सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसमें कार 88529, जीप 21660, मोपेड 20162, ट्रैक्टर 74794, ऑटो रिक्शा 46999 ,गुड्स ट्रक 72502 ,बस 14813, टैक्सी 1098, बाइक 208054, स्कूटर 76188 वाहन है। व्हीकल स्केप सेंटर से कबाड़ वाहनों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं डिपॉजिट सर्टिफिकेट पर टैक्स छूट मिलेगी।

केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर अब राजधानी भोपाल में डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन में अब इंश्योरेंस की बाधा खत्म हो जाएगी ।1 अगस्त से मध्यप्रदेश में बांस हो रूम पर डीलर ही वाहन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अधिकृत कर दिए गए हैं। सेवा केंद्र सरकार के वाहन 4 परिवहन पोर्टल पर दी जा रही है। सेवा में इंश्योरेंस इनफॉरमेशन ब्यूरो का डाटा नहीं होने से समस्या आ रही है।

google news