आमजनता को लगा महंगाई का डबल झटका, महंगे सिलेंडर के साथ नए कनेक्शन हो गए महंगे, जानिए कितने बढ़े दाम

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता काफी परेशान है। हालांकि एक तरफ पेट्रोल डीजल के साथ ही खाद्य तेलों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब घर में खाना बनाने के काम आने वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही अब नया एलपीजी कनेक्शन लेना भी महंगा हो गया है। कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए अब 900 रुपये से अधिक देना पड़ेंगे। सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम में वृद्धि कर दी गई है जिसकी वजह से अब कनेक्शन भी महंगा हो गया है।

google news

क​मर्शियल गैस कनेक्शन लेना पड़ेगा महंगा

दरअसल इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ा दिया था। जिसकी वजह से एलपीजी गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेना महंगा पड़ रहा था, लेकिन अब कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेना महंगा पड़ेगा। बढ़ी हुई कीमतें बीते दिन से लागू हो गई है। इसका प्रभाव हलवाई और रेस्टोरेंट मालिकों के बजट पर पड़ रहा है। इससे पहले 16 जून को एलपीजी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन पर 750 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

जानिए कनेक्शन कितना हुआ महंगा

16 जून को एलपीजी घरेलू गैस कनेक्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अब कमर्शियल गैस कनेक्शन में बढ़ोतरी कर दी गई है। 43 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में बढ़ोतरी हो गई है। जिसकी वजह से अब 7350 रुपए बढ़ गई है। पहले इसकी कीमत 6450 रुपये थी। इसकी कीमत में 900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में 14.2 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1450 रुपए की जगह 2200 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देना होंगे। इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसी तरह 5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए 1150 रुपए उपभोक्ताओं को देना पड़ेंगे।

गैस के लिए रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी

इतना ही नहीं गैस सिलेंडर के साथ ही रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। रेगुलेटर जहां 150 रुपये में मिल रहा था। वहीं अब बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह 2 घरेलू सिलेंडरों के लिए ग्राहकों को 4400 रुपये की राशि देना होगी। इसी के साथ ही 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत भी 800 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दी गई है। इसी तरह रेगुलेटर खराब होने या टूटने की स्थिति में 300 रुपये देना पड़ेंगे। करीब 10 सालों में सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट में बढ़ोतरी की गई है। इससे अब नया कनेक्शन लेने वालों को बड़ा झटका लगा है।

google news