इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर का सफर आसान, महज इतने रुपये में सीधें बस सेवा से कर पाएंगे दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन

अनंत चतुर्दशी के मौके पर जहां एक और देश भर में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ भगवान गणेश को विदाई दी गई। वहीं इस मौके पर मध्यप्रदेश के इंदौर वासियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इंदौर शहर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर एक नई सौगात मिली है। बताया जा रहा है कि इंदौर से ज्योतिर्लिंग बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। शुक्रवार को नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस ऑफिस से अमृत योजना के तहत ज्योतिर्लिंग बस सेवा की शुरुआत की है। जिससे यात्री इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जा सकते हैं।

google news

सिटी बस ऑफिस से प्रारंभ हुई ज्योतिर्लिंग बस सेवा

बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को शुक्रवार अनंत चतुर्दशी के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत ज्योतिर्लिंग बस सेवा की सौगात मिली है। नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बस सेवा की शुरुआत की है। जिससे लोग बाबा महाकाल और ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा सकते हैं। अभी तक देखा जाता था लोगों को यहां जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस बस सेवा से भक्त सीधे महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर दर्शन के लिए जा सकते हैं। बता दें कि उज्जैन के महाकालेश्वर दर्शन और ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्त सीधे बस से जा सकेंगे।

दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच इतना लगेगा किराया

इंदौर शहर के भक्तों के लिए ज्योतिर्लिंग की सीधी बस शुरू कर दी गई है। ऐसे में उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच अब सीधी कनेक्टिविटी बढ़ गई है। ऐसे में इस वर्ष की शुरुआत से इंदौर शहर के लोग अब सीधे दर्शन करने जा सकते हैं ।जानकारी के अनुसार जो ज्योतिर्लिंग बस की सेवा शुरू की है ।उसमें उज्जैन से ओंकारेश्वर तक की यात्रा करने के लिए यात्रियों को महज 248 रुपए देना पड़ेगा। इंदौर से ओम्कारेश्वर के लिए यात्रियों को 150 रुपए देना पड़ेंगे।

देशभर में एक तरफ अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के साथ भगवान गणेश को विदाई दी गई। वहीं इस मौके पर नदी तालाबों और नर्मदा घाटों पर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही, क्योंकि कुछ साल पहले ही राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया था। ऐसे में इससे सीख लेते हुए प्रशासन ने इस बार व्यवस्था चाक-चौबंद रखी है।

google news