MP के गृहमंत्री पर  “द कश्मीर फाइल्स”  का चला जादू, जम्मू जाकर कश्मीरियों के साथ देखेंगे फिल्म, कमलनाथ से की ये अपील

देशभर के सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई “द कश्मीर फाइल्स”  इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। दरअसल यह फिल्म नहीं बल्कि भारत की सच्ची घटना पर आधारित कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म है। जिसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दर्शाया गया है। इस फिल्म की चर्चा सड़क से लेकर सिनेमाघरों तक हो रही है और इस फिल्म को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखेंगे।

google news

कमलनाथ से गृहमंत्री ने की ये अपील

इसी बीच बुधवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वहां इस फिल्म को जम्मू में जाकर कश्मीरियों के साथ देखेंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रदेश के तमाम मंत्री और नेता इस फिल्म को देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी अपील की है कि वह अपने विधायकों के साथ सिनेमा घर में जाकर इस फिल्म को देखें और सच्चाई और वास्तविकता को पहचाने।

मुख्यमंत्री आज देखेंगे  “द कश्मीर फाइल्स” 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश के पुलिस कर्मियों को अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए 1 दिन का अवकाश दे। इसके साथ ही इस फिल्म को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मंत्री विधायक भाजपा संगठन प्रमुख पदाधिकारी अपने परिवार के साथ भोपाल के ड्राइविंग सिनेमा में  “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को देखेंगे।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री और तमाम विधायक  “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा के अशोका लेक व्यू में रात 8:00 बजे का शो देखेंगे। हालांकि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री पहले ही कर दिया है और इस फिल्म का प्रमोशन कहीं भी नहीं किया गया है, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म को दर्शकों ने हिट बना दिया है। इसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है।

google news