मध्यप्रदेश के छोटे से गांव के शायर को मिली उड़ान, इंस्टाग्राम पर 12 लाख चहेते, जानिए स्विगी से क्रेटा तक का सफर

आधुनिक दौर और इंटरनेट के चलन में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर आए दिन कई लोग वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि आज सोशल मीडिया ने कई युवाओं की किस्मत बदल दी है, लेकिन सोशल मीडिया जितना हानिकारक है उतना फलदायक भी साबित हो रहा है। ऐसे में हम बात कर लेते हैं मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा के रहने वाले एक युवा की ।जिनकी किस्मत सोशल मीडिया ने बदल दी। दरअसल इंदौर में पढ़ाई करने आए अश्विनी यादव लाखों लोगों के फैन बन चुके हैं और अब उनके दिलों पर राज कर कई तरह के वीडियो बनाकर मनोरंजन कर रहे हैं।

google news

महाकाल के 4 वीडियों ने दिलाई ऊंचाई

उदाहरण के तौर पर हम आपको रानू मंडल समेत कई ऐसे स्टारों के बारे में बता देते हैं। जिनकी सोशल मीडिया ने रातों-रात किस्मत बदल दी थी। कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर को आप जानते ही हैं इनकी किस्मत ऐसी बदली कि आज अपनी आवाज से अच्छा खासा रुपया कमा रहे हैं। खंडवा जिले के पुनासा के रहने वाले अश्विन यादव इंदौर के वैष्णव कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं और अपने खुद के खर्चे से स्विगी और रैपीडो में काम किया करते थे ।यह सिलसिला 2019 से शुरू हुआ था तभी से उनका लगाव शायरी से हो गया और फिर क्या था इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने लगे और इसी बीच महाकाल पर बनाए गए चार वीडियो ने उन्हें ऊंचाई दिला दी। उनका वीडियो काफी वायरल हुआ और लोग उन्हें फॉलो करने लगे ।ऐसे में उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई।

इंस्टाग्राम पर अश्विन के लाखों फॅालोअर्स

कहते हैं भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। किस व्यक्ति की किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जान सकता है और सोशल मीडिया पर कब स्टार बन जाए किसी को पता नहीं होता है। ऐसे में अब इंदौर में पढ़ाई करने वाले अश्विन यादव लाखों लोगों के दिलों पर राज करने लगे हैं ।अश्विन खुद की आवाज में वीडियो बनाना लोगों को पसंद आने लगा और इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोअर्स हो गए हैं ।22 वर्षीय युवक ने इतना सब होने के बावजूद खुद को अहंकार से दूर रखा ।परिणाम यह रहा कि प्रमोशन कर खुद की कमाई से नई क्रेटा कार खरीद ली। इंदौर के जानेमन सेलिब्रिटी बन गए ।अश्विन के अंदाज को देख अब युवा और उनकी ओर आकर्षित होने लगे।

डेढ़ साल के सफर में फर्श से अर्श तक पहुंचें

इंदौर के वैश्णव कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई करने वाले अश्विन यादव इंस्टाग्राम पर अब लाखों लोगों के फैन बन चुके हैं और 1.5 साल का सफर उन्हें फर्श से अर्श तक ले गया। उनका सफर यहीं नहीं थमा आज भी उन्हें लोग सुनना पसंद करते हैं ।अश्विन आज खुद की क्रेटा गाड़ी में घूमते हैं और काफी मेहनत के बाद आज इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर जाकर उन्हें सुन सकते हैं। अश्विन कि किस्मत बदलने में सबसे अधिक मदद सोशल मीडिया ने की है और इसी का नतीजा है कि आज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है।

google news