मध्यप्रदेश में देखने को मिली भक्ति की शक्ति, 5 महीने से मालिक के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही ये गाय, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

बुजुर्ग लोग नर्मदा परिक्रमा करने जाते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना चलाई जा रही है जिसमें सरकार की तरफ से मुफ्त में तीर्थ दर्शन कराए जाते हैं ।वहीं कई लोग अपने पर्सनली खर्चे से तीर्थ दर्शन करते हैं, लेकिन इसी बीच हम आपको एक हैरान करने वाली खबर बताने जा रहे हैं। जिसमें इंसानों को तीर्थ व्रत करते हुए तो आपने देखा ही लेकिन कभी किसी बेजुबान पशु या जानवर को नर्मदा परिक्रमा करते हुए सुना है। अगर नहीं तो मध्य प्रदेश में ऐसा हुआ है जहां एक बेजुबान पशु ने नर्मदा परिक्रमा पूरा किया है। दरअसल सुरभि नामक गाय का बछड़ा बीते 5 महीनों से नर्मदा परिक्रमा कर रहा है।

google news

सपने में परिक्रमा के लिए किया प्रेरित

दरअसल अभी तक आपने इंसानों को नर्मदा परिक्रमा करते सुना और देखा है, लेकिन नर्मदापुरम जिले के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद गौड़ ने अपनी गाय के बछड़े को नर्मदा परिक्रमा करवाई है। रामेश्वर प्रसाद की माने तो उनकी गाय ने बीते 9 माह पहले एक बछड़े को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने सुरभि रखा था। इसके बाद रामेश्वर के सपने में सुरभि आकर उन्हें नर्मदा परिक्रमा करने के लिए कहती थी। इसके बाद उन्होंने नर्मदा परिक्रमा का मन बनाया और अपनी पत्नी और सुरभि के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकल पड़े।

रोजाना 25 से 30 किमी चलती है सुरभि

बताया जा रहा है कि सुरभि बछड़ी जब 4 महीने की थी तब से रामेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही है। अब वहां 9 महीने से अधिक की हो चुकी है। सुरभि बछड़ी ने 5 महीने में अब तक 3450 किलोमीटर कि नर्मदा परिक्रमा पूरी कर ली है। रामेश्वर प्रसाद का कहना है कि वहां रोजाना 25 से 30 किलोमीटर तक चलती है। इसके साथ ही वहां चाय के साथ बड़े पाव चाव के साथ खाती है इसके बिना वहां नर्मदा परिक्रमा शुरू नहीं करती है।

बता दें कि सुरभि बछड़ी रामेश्वर प्रसाद के साथ हर छोटे-बड़े मंदिर में दर्शन करती है। इसके साथ ही जब थक जाती है तो रामेश्वर उसकी मालिश करते हैं। इसके बाद वहां सुबह फिर परिक्रमा शुरू कर देती है। वहीं सुरभि को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सुरभि डिंडोरी के गुजराती धर्मशाला पहुंची तो धर्मशाला के प्रबंधकों ने उसके लिए चारा, पानी के साथ ही अन्य चीजों की व्यवस्था की है। हालांकि सुरभि बछड़ी की परिक्रमा अभी भी जारी है।

google news