औंधे मुंह गिरी बासमती चावल की कीमत, जानिए तुवर और उड़द के साथ चावल के ताजा भाव

मध्यप्रदेश में 8 अगस्त से समर्थन मूल्य में मूंग की खरीदी शुरू हो रही है, जोकि 30 सितंबर तक लगातार चलेगी। समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने वाले किसानों का पंजीयन 28 जुलाई को खत्म हो गया है। ऐसे में अभी तक जिन किसानों ने पंजीयन करवा लिया है। वहां अपनी मूंग की फसल बेच सकता है इसी बीच एक और खबर सामने आई है।लेवाली कमजोर होने की वजह से दलहनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। तुवर और उड़द में 100 रुपये से 200 रुपये क्विंटल की गिरावट देखी गई है। जबकि मसूर की बात करें तो 50 रुपये गिरावट देखने को मिली है।

google news

ऊंचे भाव पर दलहनों को खरीदने में डर रहे व्यापारी

मध्यप्रदेश में लगातार महंगाई से आम जनता को राहत मिल रही है। एक समय लगातार महंगाई बढ़ती जा रही थी ,लेकिन अब तुवर और उड़द में गिरावट का दौर जारी है ।व्यापारियों का कहना है कि दालों की बिक्री कम होने से मिले जरूरत पूर्ति ही दलहनों की खरीदी कर रही है। वहीं दाल मिलर्स सरकारी रणनीतियों के चलते ऊंचे भाव पर दलहनों की खरीदी करने में घबरा रहे हैं ।ऐसे में आम जनता को लगातार राहत मिलती नजर आ रही है।

जानिए दलहनों के भाव

मुंबई पोर्ट पर आयातित चना तंजानिया 4700 रुपय,े काबुली सूडान 5850 से 6000 रुपये ,मसूर कनाडा 6850 रुपये, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6900 रुपये, तुवर लेमन 7400 रुपये ,तुवर अफ्रीका 7700 रुपये का भाव रहा है। वहीं चने की बात करें तो 5025 से 5075 रुपये, विशाल 4700 से 4950 रुपये, डोंकी चना 4400 से 4600 रुपये ,मसूर 4800 रुपये, तुवर सफेद नई 7500 से 7600 रुपये, कर्नाटक 7600 से 7800 रुपये का भाव रहा है।

जानिए दालों के ताजा भाव

इसी तरह कर दालों की बात करें तो चना दाल 6200 से 6300 रुपये, मीडियम 6400 से 6500 रुपये, बोल्ड 6600 से 6700 रुपये, मसूर दाल मीडियम 7900 से 8000 रुपये, बोल्ड 8100 से 8200 रुपये, तुवर दाल सभा नंबर 9500 से 9600 रुपये, फुल 9700 से 9800 रुपये का भाव रहा है। इसी तरह मूंग दाल मीडियम 8700 से 8800 रुपये का भाव रहा है। उड़द दाल मीडियम 9200 से 9300 रुपये का भाव रहा है।

google news

इंदौर में चावल के भाव

इसी तरह अगर इंदौर में चावल की बात करें तो बासमती 10000 से 11000 रुपये, क्विंटल, तीबार 8000 से 8500 रुपये, दुबार 7000 से 7500 रुपये, कालीमूंछ 8000 रुपये, राजभोग 7000 रुपये, परमल 2500 से 2650 रुपये, हंसा सेला 2450 से 2650 रुपये, हनसा सफेद 2350 से 2450 रुपये, पोहा 3700 से 4100 रुपये क्विंटल का भाव रहा है।