मध्यप्रदेश में फिर औंधे मुंह गिरी खाने वाले तेल की कीमत,103 रुपए लीटर पर जा सकता है सरसों तेल के दाम, जानिए ताजा कीमतें

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत मिलने जा रही है। दरअसल एक तरफ दूध के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है, दूसरी तरफ खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है ।दरअसल एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। खाद्य तेलों की कीमतों में सप्ताह भर में 3 से 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है। वहीं आने वाले दिनों में भी खाद्य तेलों की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। वहीं आयात तेलों में आरबीडी पामोलिन तेल के थोक भाव 125 रुपए से घटकर 115 रुपए, कच्चे पाम तेल के दाम 112 से घटकर 103 रुपए लीटर रह गए हैं।

google news

खाद्य तेलों की कीमतों में भारी गिरावट

इस समय लगातार खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। कारोबारियों के अनुसार सप्ताह भर में खाद्य तेलों के दाम में 3 से 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है। देसी तेलों में सोया रिफाइंड तेल के दाम 5 रुपए घटकर अब 129 से 125 रुपए पहुंच गए हैं। सरसों तेल के दाम 5 रुपए से घटकर 140 रुपए प्रति लीटर रह गए हैं। वहीं सूरजमुखी तेल की बात करें तो 172 रुपए से घटकर 168 रुपए हो गए हैं। मूंगफली तेल की कीमत में भी 5 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में मूंगफली तेल 175 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

कपास्या व खली में आई भारी मंदी

इसी तरह कपास्या खली में भारी मंदी देखने को मिली है। 1 सप्ताह में कपास्या खली में करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल और कपास्या खली में 200 रुपए प्रति बोरी 60 किलोग्राम की मंदी देखने को मिली है। कपास के ऊपर के भाव में 4250 रुपए प्रति क्विंटल बिका था। वहीं कपासिया सोमवार को 3300 रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है, लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे हैं ।मध्य प्रदेश में करीब 20000 क्विंटल पुराना कपास स्टॉक है। इस वर्ष कपासिया तेल में भी भारी मंदी आई है। कपासिया तेल ऊपर में 1635 रुपए प्रति 10 किलो बिका था। वहीं आज की बात करें तो 1200 रुपए प्रति 10 किलो का भाव रहा है।

अगर इंदौर में 60 किलो बिना टैक्स भाव कपास्या खली की बात करें तो 2000 रुपए, देवास 2000 रुपए, उज्जैन 2000 रुपए, बुरहानपुर 1975 रुपए, खंडवा 1975 रुपए, अकोला 2925 रुपए का भाव रहा है ।उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार खुदरा बाजार में डिब्बाबंद सरसों तेल 172 बैंक 129 रुपए, सोया रिफाइंड तेल 154.63 रुपए, सूरजमुखी तेल 176.17 रुपए और पाम तेल 132.30 रुपए प्रति औसत के रूप से बिका है। सरसों का तेल 103 रुपए रह जाने की उम्मीद जताई जा रही है ।अक्टूबर के पहले सप्ताह में सरसों की बिजाई पिछले साल के मुकाबले 20 दिन पहले शुरू हो जाएगी।

google news