औंधे मुंह गिरी खाद्य तेलों की कीमत, कई कंपनियों ने 15 रुपए तक की कटौती, जानिए ताजा भाव

देश में इस समय आसमान छूते खाद्य तेलों की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तेल की कीमत जहां एक समय 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी ।वहीं तेल अब लगातार गिरावट की ओर अग्रसर है। अब खाद्य तेल की कीमत में 10 रुपये से 15 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है। तेल की गिरती कीमत के मामले में जानकारी खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने दी है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खा तेल की कीमतें कम हो गई है।

google news

इतने रुपये गिर गई तेल की कीमत

दरअसल एक समय था जब खाद्य तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही थी, लेकिन अब खाद्य तेल की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जून के महीने की शुरूआत की बात करें तो मूंगफली तेल को छोड़कर सभी तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है। फिलहाल तेल की कीमतें 150 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है। अनुमान है कि आगामी समय में तेल की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

इन कंपनियों तेल की कीमत में की कटौती

वहीं लगातार खाद्य तेल की कीमत में गिरावट होने से आम जनता ने राहत की सांस ली है। एक समय बढ़ते तेलों की कीमत से आम जनता की जेब पर काफी भार पड़ रहा था, लेकिन अब लगातार तेल की कीमत गिरती जा रही है ।तेल कंपनियों आमदनी विलमार और मदर डेयरी ने भी तेलों की कीमत में कटौती कर दी है। जिससे अगर फॉर्चून तेल की बात करें तो 10 रुपये की कटौती की है तो वहीं धारा कंपनी ने 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है। इसके अलावा कई कंपनियां है जिनके तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

1 सप्ताह में आया कीमतों उतार-चढ़ाव

अगर हम बीते 1 सप्ताह की बात करें तो तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार के समय पर हस्तक्षेप करने और वैश्विक बाजार में रुझान सकारात्मक है। गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर बनी हुई है। घरेलू कीमतों को नियंत्रण रखने के लिए सरकार के प्रयास सफल हो गए हैं ।21 जून को मूंगफली तेल की खुदरा कीमत 188.14 प्रति किलोग्राम थी, लेकिन अब घटकर 180.6 रुपये प्रति किलो हो गई है। वनस्पति की कीमत 165 रुपये प्रति किलो है। इसी तरह अन्य तेल की कीमत घट गई है। सोया तेल की बात करें तो 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

google news