इंदौर में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर चिंता में प्रशासन, जानिए क्या है तैयारी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। इंदौर में कुछ दिनों से बारिश थमी हुई थी, लेकिन फिर से झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है ।बुधवार शाम को हुई डेढ़ इंच बारिश के बाद गुरुवार सुबह मौसम साफ था, धूप खिली थी, लेकिन दोपहर 12 बजे बाद फिर बादल छा गए और कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। इस बार बार इसका रुख पूर्व पश्चिम दोनों और है ।हालांकि इस दौरान रिमझिम और हल्की बारिश हुई है।

google news

इस बार बारिश का रुख पूर्व पश्चिम दोनों और

मध्य प्रदेश में बीते दिनों झमाझम बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। हालांकि इस बीच शहर में बारिश जरूर हुई है, लेकिन रिमझिम होती रही है ।वहीं धूप भी खिली है, लेकिन बुधवार शाम को हुई डेढ़ इंच बारिश के बाद गुरुवार सुबह मौसम साफ था तथा धूप खिली थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद फिर बादल छा गए और कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई ।हालांकि इस बार बारिश का रुख पूर्व पश्चिम दोनों और है, लेकिन इस बार रिमझिम और हल्की बारिश देखने को मिल रही है। बारिश शुरू होने की वजह से अब अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

इस मौसम में 40 इंज से अधिक हुई बारिश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के मौसम में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन व आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को भी बारिश से कुछ देर के लिए सड़कों पर चल रहा काम प्रभावित हुआ था। इसके बाद फिर से कामकाज शुरू हो गया। इस मौसम में अब तक 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि औसतन बारिश का आंकड़ा 36.6 इंच है। इंदौर की बात करें तो बीते दिनों बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था ।कई जगह आलम यह था कि निचली बस्तियों में पानी भर जाने की वजह से लोगों के घर डूब गए थे।

2 साल बाद निकाली जाएगी झिलमिलाती झांकिया

हालांकि इस समय बारिश रिमझिम और हल्की हो रही है, लेकिन अगर तेज बारिश होती है तो शुक्रवार अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकलने वाले झांकियों के चल समारोह को काफी प्रभावित करेगा। हालांकि झांकियों का कारवां रुकने वाला नहीं है। 2 साल महामारी के पहले भी बारिश ने काम बिगाड़ा जरूर था, लेकिन झांकियों का कारवां यूं ही चलता रहा। महामारी की वजह से 2 साल बाद फिर झिलमिलाती झांकियां निकाली जाएगी। ऐसे में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है और व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। इस बार झांकियों में तेरा अखाड़े और 11 झांकियां देखने को मिलेगी। इस बार झांकियों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 4000 से अधिक जवान तैनात किए गए है, ताकि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी कर पुलिस नजर रख सकें।

google news