प्रदेश सरकार ने 63 लाख किसानों को दी बड़ी सौगात, इन किसानों के खातों में ट्रांसफर किए इतने रुपये

तेलंगाना की केसीआर सरकार ने 26 जनवरी से पहले किसानेां को बड़ी सौगात की दी। सरकार ने रायथु बंधु योजना के तहत किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए है। बताया जा रहा कि सरकार ने करीब 7 करोड़ 4 लाख 11 हजार रुपये किसानों के खातों में डाले है। वहीं प्रत्येक किसान को 5—5 हजार रुपये की किस्त मिलेगी। जानकारी के अनुसार तेलंगाना की केसीआर सरकार ने रायथु बंधु योजना के तहत लगभग 63 लाख किसानों के खातों में एक साथ राशि ट्रॉफर की है। वहीं इन रुपयों से किसान प्रदेशभर में 1,48,23,000 एकड़ में खेती कर सकेंगे। इस मामले को लेकर कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत निवेश सहायता में कई किसानों को लाभ मिलेगा।

google news

2018 में शुरू हुई रायथु बंधु योजना

आपकरी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार फसल के दोनों सीजन रबी और खरीफ शुरू होने से पहले 5-5 हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है। जिससे किसानों को सालाना 16 हजार रुपये केंद्र और राज्य की सरकार की तरफ से भेजे जाते है। केसीआर सरकार ने इस योजना को किसानों के लिए 2018 में शुरु किया था जिसमें हर साल किसानों के खाते में 10 हज़ार रुपये डाले जाते है और इन्हें तभी से किसानों को लाभ मिलता आ रहा है।

पीएम किसान की तरह काम करती है रायथु बंधु योजना

बता दें कि मध्यप्रदेश में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना चलाई जाती है। इस योजना के तहत किसानों को काफी लाभ मिलता है। इसमें सरकार किसानों को 3 किस्तों में पैसे ट्रॉफर करती है। वहीं इस योजना में किस्त बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि की तरह ही तेलंगाना की केसीआर सरकार ने रायथु बंधु योजना काम करती है। जिसमें किसानों को काफी लाभ मिलता है।