प्रदेश सरकार ने दिया लोगों को बड़ा तोहफा, 1 अप्रैल यानी आज से अस्पतालों में सभी जांच और इलाज होंगे फ्री

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां स्वास्थ्य से संबंधित एक बहुत बड़ी राहत लोगों को मिलने वाली है। दरअसल सरकार ने तमाम अस्पतालों में 1 अप्रैल से सभी जांच और इलाज निशुल्क करने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों में एक अप्रैल 2012 से मरीजों के लिए ओपीडी एवं आईपीडी रजिस्ट्रेशन शुल्क को फ्री किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद अब मरीजों को ओपीडी के पंजीयन की शुल्क नहीं देना पड़ेगी। वहीं 8 हजार से लेकर 10 हजार तक की जितनी भी एमआरआई सीटी स्कैन डायलिसिस समेत तमाम जांच मरीजों की निशुल्क की जाएगी।

google news

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने बजट में इस तरह का फैसला किया था। उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं को फ्री करने के लिए इसकी घोषणा की थी। जिसका लाभ अब 1 अप्रैल से मरीजों को मिलने वाला है ।इसके साथ ही यह सुविधा सिर्फ राजस्थान के लोगों को मिलेगी। वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को शुल्क देना पड़ेगा इसकी राशि पहले से ही निर्धारित कर दी गई है।

इन जांच के लिए नहीं देना होगी शुल्क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने निशुल्क दवा और जांच की योजना सभी अस्पतालों में शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन इसके अंदर ऐसी कई दवाई और जांच है। अभी तक मरीजों को एमआरआई, डायलिसिस, सीटी स्कैन और ब्लड चेक समेत कई जांच के लिए मरीजों को शुल्क देना पड़ती थी, लेकिन अब इन्हें फ्री कर दिया गया है। इसके लिए मरीजों को किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगी।

1 मई से मिलेगी पूरी सुविधा

कैंसर, हॉट, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, समेत तमाम ऐसी बीमारी है जिनकी जांच कराने के लिए मरीजों को 100 से लेकर 8000 तक के शुल्क देना पड़ती थी। इसके साथ ही उन्हें अस्पतालों में भर्ती होने या आईसीयू वार्ड के लिए कई शुल्क ली जाती थी, लेकिन अप्रैल की 1 तारीख से अब इन जांचों को फ्री कर दिया गया है। इसके बाद से मरीजों को काफी राहत मिलने वाली है। हालांकि इस सुविधा को 1 अप्रैल से मरीजों को देने का निर्णय किया गया है, लेकिन सुविधाओं का पूरा फायदा 1 मई से पूरी तरह से मिलना शुरू होगा क्योंकि 1 अप्रैल से व्यवस्थाओं को सुधारने में समय लगेगा।

google news

इनके लिए देना होगा शुल्क

दरअसल अस्पताल में मरीजों को केवल जांच और इलाज की फ्री सुविधा मिली है, लेकिन अस्पताल में कैंटीन पार्किंग समेत ऐसी कई चीजें हैं जिनका शुल्क मरीजों को देना पड़ेगा। वहीं 60 या उससे ज्यादा ऐज के बुजुर्गों के लिए तमाम सुविधाएं अस्पताल में फ्री रखी गई है। यानी कि अस्पताल में 70 तरह की मेडिकल जांच पूरी कर दी गई है।