सिंधिया को सीट से उठाकर पीछे बैठाने का वीडियो, लास्ट लाइन में दिखे तो कांग्रेस ने कसा तंज, कहा-पहले से और पीछे भेज दिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से भारतीय जनता पार्टी में आए हैं तब से लेकर आज तक कांग्रेस लगातार उन पर हमला बार नजर आ रही है। एक बार फिर कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बार होती हुई नजर आई है। इसके पीछे की वजह यह है कि अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वहां आगे की कुर्सी से उठकर पीछे जाकर बैठते हुए नजर आ रहे हैं ।ऐसे में इस वीडियो पर कांग्रेस चुटकियां ले रही है।

google news

कांग्रेस ने ट्वीट कर इस अंदाज में कसा तंज

दरअसल इंडिया के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीश धनगर के नामांकन के वक्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए थे। इस दौरान उनके फोटो और वीडियो जारी हुए हैं जिसमें एक वीडियो में सिंधिया का कतार में बैठे नजर आ रहे थे, लेकिन उसी वक्त उठकर पीछे चले गए अब इस पर कांग्रेस लगातार तंज करती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को ट्वीट किया है और उन्होंने लिखा.. उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरूरी है, इतना पीछे बिठाए तो उठ कर चले जाना जरूरी है। ऐसे में लगातार कांग्रेस इस वीडियो पर हमला बोलते हुए नजर आ रही है।

इनके अलावा योगेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस रिट्वीट किया। जिसमें लिखा.. कांग्रेस के महाराज श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी बीजेपी में इसलिए गए थे कि कांग्रेसियों ने सम्मान नहीं मिल रहा था अब बीजेपी में भाई साहब कहकर उनका इतना सम्मान है। कि वहां पहले से ही पीछे बैठे थे। उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया जाता है। इसे सम्मान कहते हैंं

बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे ।इसके पीछे वाली पंक्ति में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य लीडर के साथ बैठे नजर आ रहे थे। तीसरी लाइन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य नेताओं के साथ बैठे थे, लेकिन किसी वजह से अपनी सीट से उठना पड़ा और इसके पीछे वाली लाइन में जाकर बैठना पड़ा ।अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कांग्रेस इस वीडियो पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथ लेते नजर आ रही है।

google news