शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, मध्यप्रदेश TET वर्ग-3 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

मध्यप्रदेश की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा वर्ग 3 की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है ।यह रिजल्ट व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है जिस पर जाकर उम्मीदवार इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। लंबे समय से रिजल्ट के इंतजार में बैठे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है।

google news

व्यापम की वेबसाइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट

दरअसल एमपीपीईबी के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मार्च 2022 को एमपी टीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट की लिंक व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। एमपी वर्ग 3 संविदा शिक्षक मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई है। इस रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी ।ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वहां इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पीईबी डॉट एमपी डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर देख सकते हैं।

उम्मीदवार इस तरह रिजल्ट करें चेक

वहीं उम्मीदवारों के द्वारा रिजल्ट चेक करने के बाद उसकी प्रिंट आवश्यक लेवें ।मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए पात्र होने के लिए इस परीक्षा में पास होना आवश्यक है। रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है। अब हम आपको रिजल्ट चेक करने की कुछ प्रक्रिया बता रहे हैं ।सबसे पहले अभ्यर्थी को पीईबी डॉट एमपी डॉट गवर्नमेंट डॉट इन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद लेटेस्ट अपडेट अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक कर एमपी वर्ग 3 संविदा शिक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद उम्मीदवारों को इस पर अपना पंजीकरण नंबर दर्ज कर आसानी से परिणाम देख सकते हैं।

वहीं इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आता है तो इसका मतलब है आप अंतिम रूप से भर्ती के लिए चुने गए हैं। एमपी वर्ग 3 संविदा शिक्षक मेरिट सूची में नाम प्राप्त करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद आगे बढ़ सकते हैं। कई कारको पर विचार करने के बाद मेरिट सूची तैयार की जाती है और फिर इसे अंतिम रूप दिया जाता है।

google news