Madhya Pradesh: सीएम के सामने ही पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं ने किया दुर्व्यवहार, वीडियो हो रहा वायरल

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में पिछले लंबे समय से प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। जिसकी नींव प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान द्वारा रखी गई है। बता दें कि 1 वर्ष पहले भी इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया था। जो कि नसरुल्लागंज में हुआ था। लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण बड़े मुकाबलों को रहती में आयोजित करवाया गया था।

google news
Cricket Tournament CM Shivraj

ऐसे में रविवार के दिन इस टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें बुधनी ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए भेरूंडा को शिकस्त दी और एक बार फिर प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग और भाजपा कार्यकर्ता मैदान पर पहुंचे इतना ही नहीं समापन के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ में देखने के लिए पहुंचे थे।

इतना ही नहीं इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भी उपस्थित रहे। लेकिन इस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर चढ़ने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Nitin Thakur Report

गौरतलब है कि पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच बहुत समय बढ़ गई जब एक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में गाइडलाइन को फॉलो करते हुए पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही थी इस बीच ही मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में थोड़ी बहस बाजी हो जाती है। हालांकि समझा-बुझाकर इस मामले को रफा-दफा किया जाता है लेकिन अब यह वीडियो को वायरल हो रहा है।

google news