महाकाल मंदिर में हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज, जिलाध्यक्ष समेत 18 कार्यकर्ताओं को पार्टी ने हटाया

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई। दरअसल भाजपा के 18 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी ने सख्त कार्रवाई की है ।बीजेपी ने हंगामा करने वाले अधिकारियों समेत 18 कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने इनको नोटिस भी जारी कर दिया है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है मंदिर प्रशासक ने उन्हें मंदिर में प्रवेश की मौखिक अनुमति दी थी।

google news

18 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई

इस समय सावन का महीना चल रहा है उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी पार्टी ने अधिकारियों समेत 18 कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है ।जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य बीते बुधवार को उज्जैन पहुंचे। इस दौरान वहां महाकाल मंदिर में दर्शन करने भी गए ।उनसे मिलने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और मंदिर परिसर पहुंच गए। तेजस्वी सूर्य के साथ कुछ कार्यकर्ता गर्भ ग्रह में चले गए जो कार्यकर्ता बाहर रहे उन्हें कर दिया आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाल में घुसने की कोशिश की है।

इन लोगों पर की पार्टी ने कार्रवाई

जब इन कार्यकर्ताओं को महाकाल मंदिर सुरक्षा गार्डो ने रोकने की कोशिश की तो वहां उनसे भी भिड़ गए ।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पार्टी के द्वारा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर सख्त रुख दिखाते हुए नोटिस जारी कर दिया है ।इतना ही नहीं इन कार्यकर्ताओं को उनके पद से निष्कासित भी किया गया है। बता दें कि पार्टी के द्वारा जिन कार्यकर्ताओं पर अधिकारियों को उनके कार्यों से मुक्त किया गया है ।उनमें उज्जैन जिले के नगर जिला अध्यक्ष और उज्जैन ग्रामीण के जिलाध्यक्ष भी शामिल है। वहीं जिला कलेक्टर ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

हंगामें में ये लोग रहे शामिल

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने उन्हें मंदिर में जाने की मौखिक अनुमति थी, लेकिन अनुमति के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पार्टी ने जिन लोगों पर कार्रवाई की है उनमें भाजपा के नगर जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा, अमोदिया के पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह डोडिया, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नागदा भवानी ,देवड़ा कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र वाघेला और बाबू समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल है। हालांकि पार्टी की तरफ से नोटिस भी जारी किया है और जिन लोगों पर एफ आई आर दर्ज हुई है उनके खिलाफ जांच पड़ताल में जुटी है।

google news