सड़क पर टॉयलेट कर रहा था युवक, इस निगम कमिश्नर ने देखा तो सिखाया ये सबक, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश में इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच ग्वालियर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां निगमायुक्त किशोर कान्याल निरीक्षण कर रहे थे इसी दौरान उन्हें सड़क पर खड़े होकर दीवार पर टॉयलेट करते हुए एक व्यक्ति नजर आया। इसके बाद उन्होंने अपना काफिला रोका और उस व्यक्ति को पास बुलाकर जमकर फटकार लगाई।

google news

इसके साथ ही असिस्टेंट कमिश्नर ने उसे सजा देते हुए उठक बैठक लगवाई और समझाईस देकर छोड़ दिया गया। इसके साथ ही उस व्यक्ति ने निगमायुक्त से वादा भी किया कि आगे से वहां खुले में टॉयलेट नहीं करेगा ।इसका अवेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

निगमायुक्त ने इन जगहों का किया निरीक्षण

दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सभी जिलों में नगर निगम के द्वारा तैयारी की जा रही है ।इसी तरह गुरुवार को निगम आयुक्त भी अपने शहर के निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने हजीरा सब्जी मंडी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और वहां कचरा नजर आने पर दुकानदारों को फटकार भी लगाई है। इसके साथ ही शिवा ट्रीटमेंट वे प्लांट को देखने के लिए भेजा ताल पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

वहीं जब वहां सड़क से गुजर रहे थे तो उन्हें एक व्यक्ति सड़क पर खड़े होकर दीवार पर टॉयलेट करते हुए नजर आया। इसके बाद निगमायुक्त ने अपना काफिला रोका और उस व्यक्ति को पास बुलाया। इसके बाद खुले में टॉयलेट करने को लेकर उसे जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उस व्यक्ति ने माफी मांगी और आगे से खुले में टॉयलेट नहीं करने की बात कही है। वहीं निगमायुक्त ने उसे समझा इसके बाद छोड़ दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

google news