Gold के दाम में आई भारी गिरावट – मार्केट में ₹3700 सस्ता हुआ सोना, जानें – 10 ग्राम की नई कीमत..

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के मौके पर सोने चांदी के भाव में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। त्योहारी सीजन में लोगों का सोना चांदी खरीदने में काफी रुझान देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोने चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 52500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 58500 रुपए किलो है। यानी कि इस समय सोना 3700 और चांदी 21200 रुपए कम भाव में मिल रही है।

google news

जानिए सोने की ताजा कीमत

इस समय सोने की कीमत 12 रुपए महंगे होने के साथ ही 52460 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है, जबकि चांदी की बात करें तो कारोबारी बाजार के चौथे दिन 58444 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। ऐसे में 338 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। 14 से 24 कैरेट सोने की बात करें तो यह भी महंगा हो गया है जिसमें 24 कैरेट सोने का भाव 112 रुपए महंगा रहा। इसकी कीमत 52460 रुपए हैं, जबकि 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपए महंगा होकर 52250 रुपए पहुंच गया है।

इसी तरह 22 कैरेट सोना 102 रुपए महंगा होकर 48053 रुपए पहुंच गया है, जबकि 18 कैरेट 84 रुपए महंगा हुआ है। ऐसे में 390345 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। इसके अलावा अगर 14 कैरेट वाले सोने की बात करें तो 45 रुपए महंगा होने के साथ 30689 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव रहा है।

इस तरह चेक करें सोने की कीमत

रक्षाबंधन के मौके पर भी देखा गया था सोने की कीमत काफी कम हो गई थी। मध्य प्रदेश के सभी सराफा बाजार में सोने में काफी गिरावट देखने को मिली थी। राजधानी भोपाल के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत काफी कम हो गई थी ।ऐसे में इस समय सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। यदि आप भी गहना खरीदना चाहते हैं और इसके बारे में भाव का पता करना चाहते हैं तो एक मिस कॉल के माध्यम से कीमत जान सकते हैं। इसके लिए आपको 89556 64433 पर मिस कॉल करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट ूूण्पइरंण्बव या पइरंतंजमेण्बवउ के माध्यम से आप लगातार अपडेट मिलती रहेगी।

google news