मध्यप्रदेश का यह शख्स नाई है या ‘रजनीकांत’, 1-2 नहीं बल्कि 28 कैचियों से काटता है बाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

दुनिया में हर इंसान की पहचान नाम से ज्यादा उसके काम की होती है। और वही काम उसे एक दिन इतना ऊपर ले जाता है कि फिर उसे पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं होती है। इसी बीच हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसकी मेहनत ने आज उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। यानी कि मेहनत के बल पर आज उनका नाम पूरे मध्य प्रदेश में पहचाना जाता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहने वाले आदित्य देवड़ा की यह लोगों की हेयर कट करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हेयरकट करने में कौन सी बड़ी बात है, लेकिन आदित्य देवड़ा बहुत ही अलग तरीके से हेयरकट करते है। अभी तक आपने एक या दो कैची से हेयर कट करते देखा है, लेकिन आदित्य देवड़ा एक साथ 28 कैचियों से हेयर कटिंग करते है।

google news

पिता और भाई के साथ चलाते हैं दुकान

दरअसल आदित्य देवड़ा मूल रूप से उज्जैन जिले के अलखधाम नगर में रहते हैं। उनकी फ्रीगंज मार्केट में क्रिएशन वर्ल्ड यूनिसेक्स सैलून हेयर कट के नाम से दुकान है। जिसमें वहां अपने पिता और भाई के साथ दुकान चलाते हैं। बताया जाता है कि आदित्य 18 साल की उम्र से लोगों के हेयर कटिंग का काम करते आ रहे हैं। इसी तरह उन्होंने कुछ साल पहले चाइना के एक नई को 10 कैचियों के साथ लोगों की कटिंग करते देखा तो उनके मन में भी ऐसा ही विचार आया और उन्होंने एक दो या 10 नहीं बल्कि 28 कैचियों के साथ लोगों की हेयर कटिंग करना सीखा।

इतनी कैचियों के साथ की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य देवड़ा ने चाइना के एक नई को 10 कैचियों के साथ हेयर कटिंग करते हुए देखा था। इसके बाद उन्होंने 12 कैचियों से हेयर कटिंग करना सीखा। इसके बाद उन्होंने ईरान के एक नई को 22 कैचियों से कटिंग करते देखा। इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और उनकी मेहनत ने इतना रंग लाया कि उन्होंने ईरान के अली आबिद का रिकॉर्ड तोड़कर 28 कैचियों से कटिंग कर अपना नया रिकॉर्ड बनाया। आदित्य बताते हैं कि वहां अभी तक 28 कैचियों के साथ 70 से ज्यादा लोगों की कटिंग कर चुके हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में करेंगे नाम दर्ज

आदित्य की मेहनत के बाद 4 अप्रैल 2022 को उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। अब वहां चाहते हैं कि मेहनत के बल पर 35 कैचियों से कटिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड दर्ज करेंगे। उनका कहना है कि अभी तक इस रिकॉर्ड को किसी ने भी हासिल नहीं किया है।

google news