भोपाल से हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर मंडराया संकट, बिलासुपर-ग्वालियर उड़ान जल्द हो सकती है बंद, जानिए क्या है वजह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्वालियर, बिलासपुर और जबलपुर का सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल 2 जून को राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट से ग्वालियर, भोपाल, बिलासपुर और जबलपुर के लिए फ्लाइट शुरू की गई थी, लेकिन इन प्लेन में सफर करने वाले यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। जिसकी वजह से एयरलाइंस कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि जल्दी ही इस उड़ान को बंद कर सकते हैं।

google news

72 सीटर विमान को नहीं मिल रहे यात्री

दरअसल एलाइंस कंपनी के द्वारा 72 सीटर फ्लाइट शुरू की गई थी। बीते दिन 3 यात्री ही मिले हैं। विमान 3 यात्री लेकर शहरों के लिए रवाना हुआ। जिसके चलते कंपनी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 1 महीने से लगातार प्लेन को रद्द किया जा रहा है। ऐसे में जल्दी ही स्थाई रूप से प्लेन को बंद करने की तैयारी की जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट पर यही हाल बाकी शहरों के लिए संचालित उड़ान सेवाओं में भी देखने को मिल रहा है। एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस की कनेक्टिंग उड़ानों के जरिए सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम होने से एयरपोर्ट प्रबंधन काफी चिंता में है।

इस तरह घटी-बढ़ी यात्रियों की संख्या

साल 2022 की बात करें तो प्लेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में अगर जनवरी महीने की बात करें तो 113 उड़ान शुरू की गई जिसमें 57 यात्री टोटल संख्या 117 थी। वहीं फरवरी में 68 उड़ान 765 और 568 तक संख्या रही है। इसी तरह मार्च में 1000 यात्री 445 उड़ान और 828 की संख्या रही है। इसके अलावा मई, जून और अब जुलाई में संख्या सिर्फ 3 तक पहुंच गई है।

इन शहरों के लिए शुरू की सीधी उड़ान

बता दें कि राजधानी भोपाल से दिल्ली, मुंबई के अलावा हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे ,अहमदाबाद,रायपुर, आगरा बिलासपुर जबलपुर एवं ग्वालियर तक सीधी उड़ान की सुविधा दी गई है। वहीं लखनऊ, कोलकाता,गोवा, अमृतसर शहरों तक उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है। उड़ानों का समय पैसेंजर सर्वे के हिसाब से तय होना चाहिए। किराया कम करने से संख्या बढ़ेगी इस पर कंपनी में तत्काल फैसला लेने की आवश्यकता पड़ रही है।

google news