इस साल भी IPL में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी!, जानिए क्या है वजह

शनिवार से आईपीएल का 15वा सीजन शुरू हो रहा है। अब से कुछ ही घंटों बाद सीएसके और केकेआर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा ।शाम 7:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी। इस बार चेन्नई सुपर किंग के कप्तान रविंद्र जडेजा रहेंगे। वहीं केकेआर की टीम भी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी, लेकिन क्रिकेट के फैंस के लिए यह बड़ी निराशाजनक खबर है कि इस बार भी आईपीएल के शुरू होने से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। सीधे दोनों टीम के टॉस होने के बाद मैच खेला जाएगा।

google news

2018 में हुई थी ओपनिंग सेरेमनी

दरअसल सीएसके और केकेआर की टीम शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का पहला मुकाबला खेलेगी। इस बार दर्शकों को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन देखने को नहीं मिलेगा। 2018 के बाद से आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं कराया जा रहा है। बिना सेरेमनी के इस बार भी आईपीएल का 15वा सीजन खेला जाएगा।

जानकारी मिली है कि इस बार भी आईपीएल से पहले कराई जाने वाली ओपनिंग सेरिमनी नहीं होगी। इस ओपनिंग सेरिमनी में बॉलीवुड के कई सितारे और क्रिकेट जगत के दिग्गज शामिल होते थे। यह बहुत ही भव्य तरीके से टूर्नामेंट से पहले आयोजन कराया जाता था। इसमें म्यूजिक आइकन बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होते थे, लेकिन इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी के टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जाएगा।

इस वजह से रद्द हुई थी ओपनिंग सेरिमनी

2019 में हुए पुलवामा अटैक को भला कौन भूल सकता है। सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद आईपीएल टूर्नामेंट से पहले होने वाली ओपनिंग सेरिमनी को आयोजकों ने रद्द कर दिया था। इसके बाद 2 साल से लॉकडाउन की वजह से भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो पा रही थी, लेकिन आयोजकों ने इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 2019 में ओपनिंग सेरेमनी का पैसा शहीद जवानों के परिवारों को दिया गया था।

google news