मध्यप्रदेश के इस जिले में 16 मई से चलेगी ये 2 स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए उस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के अनुरूप अब जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की जानकारी दी है जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। जानकारी मिल रही है कि भोपाल से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 मई से चलाई जायेगी ​जो की 6 फेरी लगायेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन का ठहराव भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बीना, वीरांगना, नासिक रोड, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

google news

ये स्पेशल ट्रेन 18 मई से 1 जून तक चलेगी

मध्य प्रदेश पश्चिम रेलवे ने जिन ट्रेनों को शुरू करने की बात कही है उसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन है जो कि 18 मई से शुरू होकर 1 जून तक प्रति बुधवार को चलाई जाएगी। ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 5:15 को शुरू होगी जो कि 18:35 को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वहीं अगले दिन शाम 5:15 को गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 20 मई से 3 जून तक प्रति शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3:00 बजे शुरू होगी जो कि 22:30 को रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वहीं अगले दिन 12:40 को इटारसी पहुंचकर दोपहर 1:15 को लोकमान्य टर्मिनस स्टेशन वापस पहुंच जाएगी।

16 मई से शुरू होगी ये स्पेशल ट्रेन

वहीं मध्य प्रदेश पश्चिम रेलवे के द्वारा रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है जो कि 16 मई से विशेष किराए पर गीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 14 फेरे में चलाई जाएगी ।यहां ट्रेन 16 मई से 27 जून तक चलेगी। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी ,हिंडौन सिटी, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके साथ ही रतलाम रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होगी। बता दें कि सोलापुर मंडल के अंडर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं इंदौर दोण्ड एक्सप्रेस 28 मई तक चलने वाली और ग्वालियर दोण्ड एक्सप्रेस 14 मई को चलने वाली पुणे स्पेशल शार्ट टर्मिनस होगी तथा पुणे से निरस्त रहेगी।

google news