भोपाल की इन 2 महिलाओं ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का गौरव, देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में हुई शामिल, जानिए संघर्ष

देश में इस समय महिलाएं पुरुषों के मुकाबले काफी आगे निकल चुकी है ।ऐसे में 27 जुलाई को हुरून इंडिया ने कोटक प्राइवेट बैंकिंग के साथ मिलकर 2021 में देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की थी ।जिसमें राजधानी भोपाल की रहने वाली एक महिला ने मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दरअसल भोपाल की रहने वाली सीमा सूर्यवंशी और कनिका टेकरीवाल का नाम इस सूची में शामिल है। इन दोनों महिलाओं की संपत्ति बहुत अधिक है और यह देश के सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई है।

google news

भोपाल की इन महिलाओं ने मारी बाजी

दरअसल 27 जुलाई को कोटक प्राइवेट बैंकिंग के साथ मिलकर और उनकी आने भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की थी। जिसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सीमा सूर्यवंशी और कनिका टेकरीवाल इस लिस्ट में शामिल हो गई है। जिसमें सीमा सूर्यवंशी को देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में 67 वीं रैंक मिली है ।ऐसे में इनकी कुल संपत्ति 580 करोड रुपए हैं। सीमा सूर्यवंशी दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की पत्नी है और दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में निदेशक भी रह चुके हैं। दिलीप बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन और इंजीनियर के व्यापार से जुड़े हुए हैं और देश में यह कंपनी हाईवे रेल प्रोजेक्ट मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है।

कनिका टेकरीवाल 85वीं रैंक की हासिल

इसके अलावा राजधानी भोपाल की कनिका टेकरीवाल जिनके पास कुल संपत्ति 420 करोड रुपए हैं और वहां एयरलाइंस कंपनी के फाउंडर सीईओ है यह देश के सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में 85 वी रैंक पर का बीज है। बता दें उनका सपना पायलट बनने का था लेकिन आज वहां खुद एक एयरलाइंस कंपनी की मालिक है। मारवाड़ी परिवार से आने वाली कनिका ने अपने अकेले दम पर इस कंपनी को शुरू की और कंपनी आज 28 एयरक्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर रखती है।

कनिका ने कैंसर बीमारी से जीती थी जंग

बता दें कि कनिका कैंसर की बीमारी से शुरुआती दिनों में काफी झूठ चुकी है, लेकिन उन्होंने अपना हौंसला नहीं टूटने दिया और मजबूत इरादों से अपनी कंपनी को खड़ा किया है। कनिका ने अपने खुद के प्लेन खरीदने का फैसला किया इसके बाद से उनकी कंपनी लगातार सफलता की सीढ़ियों पर आगे बढ़ती जा रही है ।कनिका ने पहले जेट सेट गो नाम से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी।

google news

ये है देश की सबसे अमीर महीलाएं

अगर हम देश की सबसे अमीर महिलाओं की बात करें तो इस लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजी की चीफ रोशनी नदार मल्होत्रा टॉप पर बनी हुई है ।इनकी कुल संपत्ति 84330 करोड रुपए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नायिका कंपनी की मालिक फाल्गुनी नायर है। इनकी संपत्ति 57520 करोड रुपए हैं। इनकी संपत्ति में 963 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं तीसरे नंबर पर बात करें तो बायोकॉन कंपनी के मालिक किरण मजूमदार शॉ है। इनकी कुल संपत्ति 29030 करोड रुपए हैं जबकि चौथे नंबर पर नीलिमा मौत आप आरती समेत कई महिलाएं शामिल है।