होली से पहले लांच हुई शानदार ये 4 कारें, कम कीमत में मिलेंगे आपको इतने फीचर्स

अगर आप भी कार में घूमने के शौकीन है और कार खरीदने का मन बना लिया है तो फिर जल्दी करें, क्योंकि होली से पहले भारतीय बाजार में कुछ ऐसी कार आई है जो आपके बजट में मिल जाएगी। इन कारों में कई तरह के फीचर हैं जिसमें कीमत भी कम रखी गई है। इन कारों को सुजुकी से लेकर टाटा और किओ ने लांच किया है। भारत में लांच की गई यह कार्य आपका पैसा वसूल कर सकती है। हाल ही में किआ ने 7 सीटर कैरेन्स लांच की थी । वहीं मारुति सुजुकी ने बलेनो, और टाटा ने टीआगो और टिगोर आईसीएनजी कारों को लांच किया गया था। यह कार कम कीमत के साथ ही बेहतरीन फीचर के साथ मिलेगी।

google news

किओ टेरेंस

किओ मोटर्स ने हाल ही में 60 सीटर कैरेंस MPV भारत में लांच की थी। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपए है। यह कार दिखने में काफी खूबसूरत है। वहीं 1 लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर से ज्यादा चलती है। इसके साथ ही इसमें कई तरह के फीचर्स शामिल है। इस कार को अगर आप बुकिंग करेंगे तो यह कार आपको करीब 1 साल बाद मिलेगी, क्योंकि यह बैटिंग वैरीअंट पर निर्भर करती है जो 14 से कम 50 हफ्तों के बीच की होती है।

मारुति सुजुकी की बलेनो

वहीं मारुति सुजुकी ने भी अपनी एक कार लांच की यह बलेनो कार बहुत ही सुंदर और कई फीचर वाली है। इसकी शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए 9.49 लाख रुपए तक जाती है। इसे मारुति सुजुकी ने 2022 में लांच किया था इसे अभी तक 25000 ग्राहकों ने बुकिंग कर लिया है। वहीं अगर मार्केट में सीएनजी मॉडल आता है तो इसकी बिक्री में और जोरदार बढ़ोतरी होगी इसके साथ ही इसमें कई तरह के फीचर दिए गए हैं।

टाटा की टिआगो और टिगोर iCNG कार

टाटा मोटर्स ने भी कुछ किफायती कारों को भारत के मार्केट में लांच किया है जिसमें 19 जनवरी को दो किफायती कार्य लांच की गई है जिनमें टिआगो और टिगोर iCNG शामिल है। इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों की होड़ मची हुई है। टिआगो की शुरुआत एक्स शोरूम की कीमत 6.10 लाख रुपए है, वहीं टिगोर सीएनजी की कीमत 7.70 लाख से शुरू होकर 8:30 लाख तक जाती है इसमें कई तरह के फीचर दिए गए यह सिर्फ 2 रंगों वाली ही कारें शामिल है।

google news