इन पिता-पुत्री की जोड़ी ने रच दिया कीर्तिमान, वायुसेना में पहली बार उड़ाया विमान, देखें तस्वीरें

हर पिता का एक सपना होता है कि उसका बेटा कुछ बड़ा करें और एक पिता के लिए सबसे गौरवान्वित करने वाला पल वहां होता है जब वहां कुछ बड़ा कर जाए ।ऐसे में हम आपको एक पिता पुत्री की ऐसी कहानी के बारे में बता रहे हैं जो कि अब मिसाल बनकर सबके सामने आई है। इस कारनामे पर सिर्फ पिता को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। जब एक पिता पुत्री की जोड़ी ने कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल वायु सेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी पुत्री फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में एक हाक-132 से एक साथ उड़ान भरी है।

google news

30 मई को भरी थी एक साथ उड़ान

इसमें खास यह है कि पिता-पुत्री की जोड़ी ने 30 मई को विमान से उड़ान भरी थी जो कि वायु सेना के लिए स्वर्णिम इतिहास का पल रहा है। आने वाले समय में हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराएगा। एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी पुत्री अनन्या शर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों बाप बेटी के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। दोनों के चेहरे पर गर्व की एक चमक दिखाई दे रही है और हर भारतीय अब इनकी खुशी को महसूस कर सकता है ।

वायरल तस्वीर आ रही कई प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर अब इन दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। कई लोग इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं और उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को हरदीप सिंह पुरी ने शेयर की है। एयर मार्शल पीके राय ने ट्वीट किया है उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है अभी इसमें और भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही एक अन्य यूजर्स ने लिखा.. शानदार पिता और बेटी दोनों के लिए क्या गर्व का क्षण है। इसी तरह कई लोगों की प्रतिक्रिया इस तस्वीर पर सामने आ रही है।

जानिए कब भर्ती हुए थे पिता-पुत्री

सोशल मीडिया पर अब पिता पुत्री की जोड़ी की तस्वीरें वायरल हो रही है। लोग इनकी काफी सराहना कर रहे हैं। इन्होंने 30 मई को भारतीय वायु सेना के विमान से उड़ान भरी थी ।एयर कमोडोर संजय शर्मा को लड़ाकू विमान उड़ाने का लंबा अनुभव रहा है। वहां 1990 में वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में भर्ती हुए थे। वहीं दिसंबर 2021 में उनकी बेटी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन में बीटेक करने के बाद फाइटर पायलट के रूप में वायु सेना में भर्ती हुई थी।

google news