मध्यप्रदेश के इन शासकीय स्कूलों में होगी इन शिक्षकों की भर्ती, जानिए कब और कैसे करें आवेदन

मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जल्द ही सरकार की तरफ से राहत मिलने जा रही है। अभी प्रदेश के 70000 शिक्षकों की कमी से सरकारी स्कूल जूझ रहे हैं ।ऐसे में 40000 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में और सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

google news

70 हजार शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल

बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल इस समय 70,000 से अधिक शिक्षकों की कमी की वजह से जूझ रहे हैं, जल्द ही इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिवराज सरकार के द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जानकारी मिली है कि 40000 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने के अलावा सीएम राइज स्कूलों में भी इन शिक्षकों की भर्ती करेंगे। बता दें कि इन रिक्त पदों में खेलकूद शिक्षक भी शामिल रहेंगे। शिक्षकों की कमी होने की वजह से स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

इसी के चलते अब 19 सितंबर से स्कूलों की परीक्षाएं होने जा रही है, जिसमें डीपीआई ने अतिथि शिक्षकों को रखने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो 400 से अधिक संख्या वाले हैं। उनमें खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद अतिथि शिक्षक वर्ग 3 खेलकूद की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से जारी की जाए। इसके निर्देश दिए गए हैं प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के बाद दी गई समय सारणी के अनुसार भरा जाएगा।

जाने किन विषयों के लिए रखेंगे शिक्षक

सरकारी स्कूलों में किन विषयों के लिए शिक्षक चाहिए उनके लिए बता रहे हैं। इनमें संगीत शिक्षक, संगीत शिक्षक वादन, नित्य शिक्षक, लाइब्रेरियन ,कंप्यूटर शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक ,खेलकूद शिक्षक, पूर्व प्राथमिक शिक्षक ,फाइन आर्ट शिक्षक, करियर, काउंसलर, मनोवैज्ञानिक व अन्य विषयों के लिए शिक्षक की भर्ती की जाएगी। 21 सितंबर तक अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों की संख्या भरनी होगी, 24 से 28 सितबर तक स्कूल द्वारा आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे, 29 सितंबर को शाला प्रबंधन समिति की बैठक होगी, अतिथि शिक्षक आमंत्रण और विद्यालय में एक अक्टूबर तक ज्वाइनिंग

google news