इन टेलीकॉम कंपनियों ने निकाला जबरदस्त प्लान, 600 रुपए से कम में 84 दिन चलेगा मोबाइल, रोजाना 5जीबी डाटा-कॉलिंग और सब कुछ फ्री

आधुनिक दौर में देखा गया है कि इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में जिसके भी ना अब कोई भी रह नहीं पाता है। आज हर काम इंटरनेट की मदद से ही किए जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी को कम पैसे खर्च कर अधिक इंटरनेट चाहिए। इंटरनेट की इसी जरूरत को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां अधिक से अधिक डाटा वाला प्लान पेश कर रही है। इसमें बीएसएनएल से लेकर रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन टेलीकॉम कंपनियां शामिल है, लेकिन बीएसएनएल इन सभी टेलीकॉम कंपनियों से आगे हैं जो कम कीमत में अधिक डाटा प्रदान कर रही है।

google news

बीएसएनएल के प्लान में मिल रही ये सुविधा

बीएसएनएल ने 600 रुपए से कम वाला प्लान निकाला है, जिसमें रोजाना 5 जीबी इंटरनेट डाटा के अलावा कई तरह की सुविधा मिल रही है। इस प्लान के आगे वोडाफोन आइडिया, एयरटेल के प्लान भी काफी पीछे है। 599 रुपए का बीएसएनएल का प्लान है जिसमें रोजाना 5 जीबी इंटरनेट डाटा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में खास बात यह है कि रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है ।इसके अलावा आपको इसमें जिंक एप का सब्सक्रिप्शन के साथ ही फ्री कॉलर ट्यून मिल रही है।

वोडाफोन आईडीया के प्लान में ये है खास

अगर हम वोडाफोन आइडिया से 599 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 70 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है, जिसमें रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा कंपनी के द्वारा ऑफर किया जा रहा है। वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। यह प्लान वोडाफोन आइडिया हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स को भी बंडल करता है जिसमें डेटा डिलाइट्स वीकेंड ऑल ओवर और बैंड ऑल नाइट ऑफर भी शामिल है।

एयरटेल ने निकाला 599 रुपए वाला प्लान

इसके अलावा एयरटेल के 599 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 3जीबी इंटरनेट डाटा रोजाना दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। ऐसे में हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। वहीं दूसरे नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग मिनट अनलिमिटेड दिए जा रहे हैं ।एडीशनल बेनिफिट्स बात करें तो 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार और बीआईपी का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और फास्ट ट्रैक पर 100 रुपए का कैशबैक जैसे आप अभी एयरटेल के स्थान पर किए जा रहे हैं।

google news