बड़े फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 13-सीटर कार, कीमत 7 लाख रुपये और देती हैं 35 किमी की माइलेज़

इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के द्वारा नए वर्जन में चार पहिया और दो पहिया वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अब फोर्स मोटर की तरफ से एक बहुत ही शानदार कार पेश की जा रही है। फोर्स गोरखा के 5-डोर वर्जन पर काम चल रहा है। वर्तमान में 3 डोर मॉडल के साथ बेचा जाएगा। इसका तीसरा संस्करण पुणे में देखा है। रिपोर्ट के अनुसार इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए बताई जा रही है।

google news

13 लोगों के बैठने के साथ मिल रहे ये सुविधा

कई कंपनियां लोगों की पसंद के अनुरूप वाहन लांच किए जा रहे हैं। फोर्स गोरखा कि यह कार एक्सटेंडेड बॉडी ट्रैक्स क्रूजर जैसी दिखाई देती है। यह कार पहली वाली 5 दरवाजे वाले गोरखा से अधिक लंबी है। जिसमें सामने के 3 दरवाजे गोरखा के जैसे है। इसमें अंदर ड्राइवर समेत 13 लोगों के बैठने की जगह है।वहीं दूसरी पंक्ति के ड्राइवर की सीटों को एक बेंच सीट से बदल दिया गया है।

2.6 लीटर के इंजन का किया इस्तेमाल

अगर एसयूवी में गोरखा थ्री डोर वाले वर्जन की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर इंजन का उपयोग किया गया है। जिसमें 90 बीएचपी और 250एमएम टार्क पैदा करता है। साथ ही अगर हम बात करें 5-डोर मैन्युअल गियर बॉक्स और कम रेंज के साथ फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ दिया गया है।

इस समय देखा जाता है कि लोगों को महंगी कारों में घूमने का काफी शौक है ऐसे में कंपनियों के द्वारा लोगों की मांग के अनुरूप नए वर्जन में कार लांच किए जा रही है। ऐसे में फोर्स मोटर की तरफ से यह जो कार लांच की जा रही है इसमें लोगों को कई फीचर्स के साथ कम कीमत में सुविधा भी अधिक मिलेगी।

google news