बाजार में धडल्ले से बिक रही है ये 7 सीटर कार, 4.63 लाख की इस सस्ती कार के आगे Swift और Dzire भी फेल

मारुति कंपनी कई वर्जन में कार लांच कर रही है। ऐसे में अगर बात करें मारुति इको की तो इस कार ने अपनी धाक जमाई हुई है। नंबर वन कार के रूप में इसके पेट्रोल इंजन सीएनजी किट शामिल है। वहीं 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में यह कार मिल रही है। वहीं अगर इस कार के माइलेज की बात करें और सबसे अधिक सीएनजी वैरीअंट वाली कार देती है जिसमें सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर तक चलती है।

google news

लोगों की पहली पसंद बनी है ये कार

आमतौर पर लोगों की धारणा यहीं है कि उन्हें 7 सीटर महंगी पड़ती है, लेकिन बाजार में कई ऐसे मॉडल है जो आपको किफायती दाम में उपलब्ध हो जाएगी। अगर ऐसी कारों में हम बात करें तो मारुति सुजुकी कंपनी की इको कार बहुत कम दाम में मिल रही है। यह कार कई सालों से अपने सेगमेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अगस्त महीने में भी आठवीं सबसे अधिक बिकने वाली यहीं कार है। बिक्री के लिहाज से यह कार स्विफ्ट डिजायर और वेन्यू जैसे मॉडलों को भी पीछे छोड़ रही है। वहीं अब इको कार लोगों के लिए इको फ्रेंडली बनी हुई है।

इस साल सबसे अधिक बीकी है ये कार

अगस्त महीने की वीकली रिपोर्ट पर अगर हम नजर डालें तो ऐसी इकलौती कार है जो कि 11999 बिक चुकी है। पिछले साल अगस्त महीने में 10666 कारों के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक इस साल बिक्री हुई है। वहीं कंपनी बीते जुलाई महीने में इस कार के कुल 13048 यूनिट बिक चुकी है। इस कार की खासियत यह है कि इसके डिमांड अधिक रहती है। इसका प्रयोग प्राइवेट वाहन के तौर पर भी लोग करते हैं। व्यवसायिक प्रयोगों में इसका कोई जोड़ नहीं है। मारुति सुजुकी ईको 5 सीटर और 5 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में मिलती है।

जानिए इस कार के वैरीएंट की कीमत

मारुति सुजुकी के अगर इन तीनों वैरीअंट की बात करें तो चार पैसेंजर और एक एंबुलेंस वेरेंट भी इसमें उपलब्ध है। इसे बैंक के नाम से भी लोग जानते हैं इसकी कीमत 4.63 लाख से शुरू होकर 7.63 लाख रुपए तक जाती है। अगर एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत की बात करें तो कार पेट्रोल इंजन के साथ ही चेंज इवेंट में भी मिलती है। इसका पैट्रोल वैरीअंट 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 20.8 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देती है। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। जोकि 16.7 बीएचपी की पावर और 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आता है। जबकि अगर हम पैसेंजर पेरेंट्स की बात करें तो ऐसे चार वेरिएंट में पेश कर दिया गया है।

google news