ये भिखारी महिला निकली करोड़पति, एक बेटा विदेश में दूसरा संपन्न, खुद के पास मकान फिर भी मांग रही भीख

देश में भीख मांगते हुए आपको कहीं भी सड़क पर भिखारी मिल जाएंगे, लेकिन इनके पास कई तरीके होते हैं जिससे वहां भीख मांग कर गुजारा करते हैं अभी कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक क्यूआर कोड टांग कर उससे भीख मांगते हुए एक भिखारी मिला था। ऐसे कई भिखारी इस देश में घूम रहे हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि इनकी क्या मजबूरी है कि यह भीख मांग रहे हैं। हर भिखारी की मजबूरी नहीं होती है कई फर्जी भिखारी होते हैं जिन्हें यह आदत पड़ जाती है कि वहां भीख मांग कर ही खाएंगे। इसी बीच हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताएंगे जिसे देखकर हैरान रह जायेंगे।

google news

समाज कल्याण विभाग ने पकड़ा

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी की रहने वाली बेनवती लोधी नामक महिला कई दिनों से घड़ी चौक इलाके में भिक्षा मांग रही है। इसके पीछे की कहानी बहुत ही हैरान करने वाली है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे जो महिला भीख मांगती है असल में वह करोड़पति है। जब इसे कल्याण विभाग ने पकड़ा तो इसके पीछे की सच्चाई जानकर विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। महिला गरीब नहीं बल्कि करोड़पति निकली। वहीं समाज कल्याण विभाग की मानें तो शहर में कई भिखारी है जो संपन्न परिवार से आते हैं, लेकिन आज भी भीख मांग कर रोजाना हजारों रुपए कमाते हैं।

महिला के दोनों बेटे अमीर

समाज कल्याण विभाग ने जिस महिला को पकड़ा था। वह महिला संपन्न परिवार से निकली है। उस महिला के दोनों बेटे संपन्न एक बेटा विदेश में तो दूसरा लग्जरी लाइफ जी रहा है। महिला का एक बेटा खुद के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है, तो दूसरा बेटा विदेश में नौकरी कर रहा है। महिला भी उस मकान में रहती है 3 किरायेदारों को कमरे किराये से दे रखे है जिससे वहां 8000 हजार रुपये महिला कमा लेती है।

समाज कल्याण विभाग अब इस महिला को भिक्षुक पुनर्वास केंद्र ले गई है। प्रबंधक ममता शर्मा ने जब महिला के बारे में जानकारी मांगते हुए उससे पूछा कि वहां क्यों भिक्षा मांगती है तो उसने भिक्षा मांगने की बात से इनकार कर दिया है। फिलहाल विभाग महिला की काउंसलिंग करवा रहा है और जल्दी ही इसके पीछे की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

google news