मध्यप्रदेश के इस बीजेपी प्रवक्ता ने बुलडोजर को बताया राष्ट्रीय वाहन, बोले- सबका इलाज करने में है सक्षम ‘मामा बुलडोजर’

मध्यप्रदेश में ‘मामा बुलडोजर’ कुछ महीनों से लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है। वहीं कई लोग इस कार्रवाई की आलोचना भी कर रहे हैं। ऐसे में अब बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई में ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से देश की सियासत में छाया बुलडोजर ना केवल सब का साथ देता है, बल्कि सब का इलाज भी कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा हालात को लेकर भी हमला बोला है।

google news

लगातार जमींदोज कर रहा मामा बुलडोजर

गौरतलब है कि सबसे पहले बुलडोजर बाबा उत्तर प्रदेश की सियासत में छाया हुआ था। चुनाव के कुछ दिन पहले बुलडोजर बाबा ने अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी थी। इसी तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में ‘मामा बुलडोजर’ आ गया है और लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है जिसकी वजह से अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर मामा और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जेसीबी दादा के नाम से समर्थकों में लोकप्रिय होते जा रहे हैं।

बीजेपी के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसे कांग्रे हमेशा से ही बीजेपी की सियासत बताती रही है। इसी बीच अब बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेई ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक जेसीबी के चित्र को शेयर करते हुए उन्होंने इसे देश का राष्ट्रीय वाहन बताया और लिखा..सबका साथ सबका इलाज, अब हमारे एक धर्मनिरपेक्ष साथी को एक राष्ट्रीय पहचान देना चाहिए।

इसके साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बुलडोजर के खिलौने के साथ बंदर का चित्र शेयर किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेई के ट्वीट का पलटवार किया है। वहीं इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा है.. यह कांग्रेस का हाल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहले ही कह चुके हैं। बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए उन्हें मुक्त किया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि अब तक सरकार ने 21000 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई है। इसके साथ ही शिवराज सरकार कब मामा बुलडोजर आगे भी जारी रहेगा।

google news