माइलेज के मामले में Wagon R और Alto को भी टक्कर देती है ये कार, कीमत और फीचर्स जानकर दिल हो जाएगा खुश

मारुति सुजुकी कंपनी लोगों की पहली पसंद इस कंपनी के द्वारा कई अच्छे वाहन लॉन्च किए जाते हैं। मारुति सुजुकी कंपनी एक कार निर्माता कंपनी है जिसने अभी तक कई मॉडल पेश किए हैं जिसमें पेट्रोल के बाद अब सीएनजी कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो भी मानी जाती है। एस्बे कारों से लेकर सेडान और एमपीवी तक मारुति सुजुकी कई सीएनजी मॉडल अभी तक लांच कर चुकी है। इस कंपनी ने अब तक वैगनआर, ऑल्टो, एस्प्रेसो ,स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, सेलेरियो ,अर्टिगा जैसी कई सीएनजी वर्जन में कार पेश की है। इसके अलावा इस कंपनी ने सीएनजी पोर्टफोलियो को अभी और बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

google news

दमदार है इन कारों के फीचर्स

एक रिपोर्ट सामने आई है जिस की माने तो मारुति सुजुकी कंपनी अपने और बलेनो और ब्रेजा का भी सीएनजी वर्जन लाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। अगर फिलहाल कंपनी की एसी सीएनजी कार की बात करें तो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार सेलेरियो है। इस कार में फीचर्स कई अधिक होने के अलावा यह माइलेज भी बहुत अधिक देती है। अगर आपको लगता है कि मारुति सुजुकी सबसे अधिक माइलेज देती है तो सीएनजी कार अल्टो या वैगनआर होगी तो यह गलत है। इन सब मामलों में सबसे आगे सेलेरियो कार ही है ।

जानिए सीएनजी वर्जन कि इन कारों का माइलेज

अगर हम मारुति सुजुकी कंपनी की एस्प्रेसो, सेलेरियो ,वैगन आर, सैंटरो के सीएनजी वर्जन की बात करें तो इसी साल कंपनी ने इन्हें लांच किया था। अब बलेनो और ब्रेजा कार को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने के लिए कंपनी तैयारी में लगी हुई है। अगर हम इन सभी कारों क्या माइलेज की बात करें तो इसमें वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 किलोमीटर का है, जबकि मारुति अल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर मारुति सुजुकी, एस्प्रेसो, सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर और हुंडई सैंटरो, सीएनजी का माइलेज 30.48 किलोमीटर का है। इसके अलावा आती है। मारुति सेलेरो सीएनजी का माइलेज अगर बात करें तो 35.60 किलोमीटर है।

जानिए सेलेरियो की कीमत

अगर हम मारुति सुजुकी की सबसे बेस्ट कार की बात करें तो वहां सेलेरियो हैं यह माइलेज सबसे अधिक देने के साथ ही टीचर भी बहुत अधिक मिलते हैं। सेलेरियो पेट्रोल 24.97 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से चलती है। इसके अलावा अलग-अलग पेरेंट्स के हिसाब से यह कार माइलेज अधिक देती है। मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.19 लाख रुपए हैं, जबकि इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआत कीमत 5.25 सेलेरियो का टॉप वर्जन 700000 में आता है।

google news