आईपीएल से भी बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, कई दिनों से बल्ला बैठा है खामोश! अब करियर पर मंडराया संकट

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद दो मैच लगातार हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच हारने के बाद एक स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया है। ऐसे में इस खिलाड़ी के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही इसे बाहर कर चुकी है, लेकिन अब आईपीएल से भी बाहर होने के बाद उन्हें डबल झटका लगा है।

google news

दरअसल देश में इस समय आईपीएल का रोमांचक मुकाबला चल रहा है सभी लोगों की नजरें टीवी पर टिकी है। वहीं इस बार चार पांच बार आईपीएल में चैंपियन रहने वाली टीमें एक भी मैच जीत नहीं पाई है तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद समेत कई टीमें लगातार फॉर्म में चल रही है। ऐसे में इस बार राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमें इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 विकेट से मात खानी पड़ी है।

इस प्लेयर को दिखाया बाहर का रास्ता

दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेल रहे हैं अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह एरोन फिंच को टीम में खेलने का मौका दिया गया है। बता दें कि आईपीएल 2022 में अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश बैठा है उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में वहां लगातार रन बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से टीम पर बोझ बन गए थे ।इसी वजह से अब कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।

दरअसल अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने पर डबल मुसीबतें बढ़ गई है। एक तरफ तो उन्हें भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ अब उन्हें आईपीएल की टीम से भी बाहर कर दिया गया है। ऐसे में उनकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा कयास लगाया जा रहा था की आईपीएल 2020 में अजिंक्य रहाणे अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका दिया जा सकता था, लेकिन जब से उनकी उप कप्तानी छीनी गई तब से उनका अच्छा खासा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है और वहां लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को चांस मिल रहा है।

google news

2021 से फ्लॉप चल रहे राहणे

अजिंक्य रहाणे 2021 से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल रहे थे, लेकिन उन्हें इस टीम में सिर्फ दो बार ही खेलने का मौका मिला था। ऐसे में उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन ही निकले थे 2020 के सीजन की बात करें दोनों मैच खेल कर उन्होंने 113 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे अभी तक 153 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 3941 रन कुल बनाए हैं।