MP की इस बेटी ने गाड़े सफलता के झंडे, ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी से मिला इतने लाख का पैकेज, इन छात्रों को पछाड़ा

अगर इंसान की किस्मत और समय सही चल रहा हो तो फिर उसे सफलता में झंडे गाड़ने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे ही मध्यप्रदेश की बेटी रीति नेमा को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने 56 लाख का सालाना पैकेज दिया है। दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आईईटी की छात्रा को ऑस्ट्रेलियाई कंपनी से 56 लाख का सालाना पैकेज मिला है जो यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार है। रीति नेमा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली है जो फिलहाल इंटर्नशिप कर रही है और उनका सपना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में जाना है। रीती को इतना बड़ा पैकेज मिलने के बाद उसने आईआईएम इंदौर के छात्रों को सैलरी में पीछे छोड़ा है।

google news

रीति नेमा ने ऐसे की इंटरव्यू की तैयारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीति नेमा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली है। दरअसल प्रीति को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने 56 लाख का सालाना पैकेज दिया है। यह यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी स्टूडेंट को इतना बड़ा पैकेज मिला है। रीति ने अपने इंटरव्यू की तैयारी यूट्यूब के माध्यम से शुरू कर दी है। उसने हर एक पॉसिबल प्रश्न की तैयारी शुरू की है। उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से मॉक इंटरव्यू देखकर भी प्रैक्टिस की है जिसके आधार पर आज उन्हें यह सफलता मिली है।

रीति पढ़ाई में बचपन से थी आगे

दरअसल रीती नेमा बचपन से ही पढ़ाई में आगे थी उनका सपना था कि वहां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में सफलता हासिल करें और एक दिन अपने माता-पिता के सपने को साकार करे। बता दें रीति की दो बहने है जिनमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो वहीं दूसरी फैशन डिजाइनिंग का काम करती है। वहीं उनके पिता चिकित्सा क्षेत्र में काम करते हैं। रीति स्कूल समय में मैथ्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल भी ले चुकी है इसके साथ रूबिक्स क्यूब कंपटीशन में भी विजेता रही है।

3 राउंड में हुआ था सिलेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिलेक्ट होने से पहले तीन राउंड हुए थे जिसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की स्टूडेंट रीति को 56 लाख का सालाना पैकेज दिया गया। पहला राउंड कोडिंग, दूसरा सिस्टम डिजाइन इसके साथ ही तीसरा मैनेजमेंट वैल्यू का हुआ था। रीति डीएवीवी की आईटीआई 4th सेमेस्टर की छात्र हैं वहां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में अच्छे से काम कर और आगे बढ़ेगी।

google news

आईआईएम इंदौर के इन छात्रों को पछाड़ा

वहीं रीति ने 56 लाख का सालाना पैकेज पाकर आईआईएम इंदौर के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले छात्रों को पीछे छोड़ा है। इनका पैकेज सबसे अधिक है अगर आईआईएम की बात करें तो इनका वार्षिक वेतन 10 10 लाख है। वहीं 30-35 छात्र छात्राओं को 20 लाख से अधिक का सालाना पैकेज मिलता है, लेकिन रीति को सबसे ज्यादा पैकेज मिला है जो 56 लाख का है।

405 विद्यार्थियों को इन कंपनियों से मिला ऑफर

आईईटी के डायरेक्टर डॉ. संजीव टोकेकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इसमें करीब 405 विद्यार्थियों को 700 से ज्यादा कंपनियों में ऑफर मिला है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा रीति को 56 लाख का पैकेज दिया गया है यह उन्हें आस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया है इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों के साथ ही डिपार्टमेंट के शिक्षकों को भी बधाई दी।